सात माह के बाद अपनी ससुराल लौटी शमसुन
सीवान : महिला हेल्प लाइन की पहल से पति-पत्नी के बीच करीब एक साल से चल रहा विवाद सुलझ गया और पति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने गांव चला गया. महिला हेल्प लाइन के सामने यह विवाद अप्रैल में सामने आया था. इसके बाद दोनों पक्षों को बुला कर मामला सुलझाया गया. […]
सीवान : महिला हेल्प लाइन की पहल से पति-पत्नी के बीच करीब एक साल से चल रहा विवाद सुलझ गया और पति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अपने गांव चला गया. महिला हेल्प लाइन के सामने यह विवाद अप्रैल में सामने आया था. इसके बाद दोनों पक्षों को बुला कर मामला सुलझाया गया.
इससे करीब सात माह बाद शमसुन निशा को अपनी ससुराल वापस मिली. साथ ही उसके दो और सात वर्ष के बच्चों को पिता का प्यार. हेल्प लाइन की परियोजना प्रबंधक श्वेता कुमारी ने बताया कि हुसैनगंज के मचकना निवासी इस मोहम्मद का अपने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते करीब 7 माह से वह अपने मायके जीरादेई थाने के चंदौली गंगौली में रह रही थी.
हेल्प लाइन के सामने यह मामला अप्रैल में आया, जिसके बाद यह मामला सुलझा लिया गया. इस मोहम्मद अपनी पत्नी और बच्चे को साथ रखने पर राजी हुआ. इसका कोर्ट में बांड भी बनाया गया. इस मौके पर काउंसेलर पुष्पांजलि व रागिनी कुमारी भी मौजूद रहीं.