फायरिंग कर अपराधियों ने पेट्रोल पंप से रुपये लूटे
मैरवा : थाना क्षेत्र के बभनौली संत कबीर पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर संध्या तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बिक्री के 19 हजार रुपये लूट लिये़ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पंप के आॅफिस पर गोली मारी. इसके भय से कर्मचारी दुबक गये व आसपास […]
मैरवा : थाना क्षेत्र के बभनौली संत कबीर पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर संध्या तीन की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बिक्री के 19 हजार रुपये लूट लिये़ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पंप के आॅफिस पर गोली मारी. इसके भय से कर्मचारी दुबक गये व आसपास के लोग भी गोली की आवाज सुन कर भयभीत हो गये.
अपराधी एक अपाची बाइक पर सवार थे. तीनों गुठनी की तरफ भाग गये़ घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी़ थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली़ उक्त घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की रात आठ बजे दो कर्मी ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल भर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पंप का एक चक्कर काटने के बाद तेल भरवाने के बहाने आये और आॅफिस में सीधे प्रवेश कर गये़ मैनेजर विपिन बिहारी कैश मिला रहे थे़
उन्हें पिस्टल दिखा कर पूरा कैश ले लिया व निकलने के दौरान फायरिंग कर दी़ इसके बाद आराम से गुठनी की ओर भाग गये़ फायरिंग की आवाज सुन कर कुछ देर बाद आसपास के लोग आये. घटना की सूचना देने के बाद थाना प्रभारी पूनम कुमारी पहुंची व पूरी घटना की जानकारी ली़ उन्होंने पंप पर सीसीटीवी के काम नहीं करने पर अफसोस जताया, परंतु शीघ्र ही अपराधियों की पहचान करने का दावा किया.