सीवान : नगर थाने के पुलिस सहायक अवर निरीक्षक प्रभाकर सिंह ने एक शराब तस्कर को 60 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्कर गुठनी थाना बाजार के गोलू कुमार है. वह यूपी से शराब तस्करी के लिए रेलवे स्टेशन से टेंपो में सवार होकर आ रहा था कि पुलिस ने बबुनिया मोड़ पर टेंपो रोक कर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने दो युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. दोनों युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के मो़ रिजवान तथा लौवान के मो़ सेदुल्लाह हैं.