सीवान : बिहार में सीवान के जीरादेई में असांव थाने के गुलाब मियां के टोला गांव में आयी बरात में आॅर्केस्ट्रामें फरमाइशी गीत को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना गुरुवार की रात की है. घटना में टेंट मालिक के दो बेटों को असामाजिक तत्वों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. बरातियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पातल में भरती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक असांव थाना क्षेत्र के गुलाब मियां अदालत नट की बेटी की बरात गुरुवार की रात आयी हुई थी. बरात में आॅर्केस्ट्रा का आयोजन हो रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने भोजपुरी गीतों की फरमाइश करना शुरू कर दिया. जिसका वहां मौजद कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसे लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गयी. यह देख स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. परंतु दोनों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी हो गयी. जिसमें टेंट मालिक के दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसकेबाद बरात में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सूचना पर जीरादेई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गयी है.