चुनाव. 135 बूथों पर होगा मतदान, 139616 मतदाता करेंगे वोट
Advertisement
318 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
चुनाव. 135 बूथों पर होगा मतदान, 139616 मतदाता करेंगे वोट 65 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे सीवान : नगर निकाय को लेकर हो रहे चुनाव में तीनों क्षेत्रों में रविवार को 135 बूथों पर मतदान पड़ेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए 318 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य के […]
65 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे
सीवान : नगर निकाय को लेकर हो रहे चुनाव में तीनों क्षेत्रों में रविवार को 135 बूथों पर मतदान पड़ेंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए 318 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य के फैसला 139616 मतदाताओं द्वारा किया जायेगा. यहां जिले में 65 सीटों के लिए वोट डाला जायेगा. इसको देखते हुए सीवान शहर ,मैरवा व महाराजगंज में सभी थानों द्वारा वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है. जहां भी संवेदनशील बूथ हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मतदान करने को आनेवाले मतदाताओं व शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस की ओर से कड़े निर्णय लिया गया है.
फर्जी व नकाबपोश मतदाताओं पर प्रशासन की रहेगी नजर : फर्जी व नकाबपोश मतदाताओं पर इस बार भी प्रशासन के अधिकारियों का नजर रहेगी. इसके लिए प्रशासन द्वारा अपने स्तर से हर तरह की तैयारी को पूरा किया गया है. शहर के कई वार्डो के प्रत्याशियों द्वारा शिकायत भी की गयी थी कि कई लोग गड़बड़ी करने की योजना बना रहे हैं. प्रशासन इस पर भी नजर रख रहा है कि कोई भी लोग एक से अधिक बार वोट का प्रयोग नहीं कर सकें. इस तरह के शिकायत मिलने के बाद प्रशासन के लोग चौकस नजर आ रहे हैं.
समाहरणालय परिसर में बनाया गया है नियंत्रण कक्ष : चुनाव को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना सभाकक्ष में की गयी है, जहां तीनों क्षेत्रों के लिए अलग-अलग दूरभाष नंबर जारी किया गया है, जहां नियंत्रण कक्ष 19 मई से ही काम करने लगा है. यह 23 मई तक मतगणना कार्य की समाप्ति तक कार्य करता रहेगा. इसके वरीय प्रभार में वरीय उपसमाहर्ता अनिशा सिंह व पूनम कुमारी हैं. वहीं वज्रगृह व मतगणना केंद्र डीएवी महाविद्यालय के हावी भवन को बनाया गया है.
तीन मॉडल बूथों से होगी वेबकास्टिंग व चालीस बनाये गये हैं चलंत मतदान केंद्र : तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में एक-एक मॉडल बूथों की स्थापना की गयी है, जहां से वेबकास्टिंग की जायेगी. इसे नियंत्रण कक्ष में देखा जा सकेगा. इसके लिए तैयारी पूरी तीनों बूथों पर कर ली गयी है, जहां पर हर तरह की सुविधा मतदाताओं को मिलेगी. साथ ही इस बूथ को आकर्षण ढंग से सजाया जायेगा. इसके अलावा अन्य तैयारी भी की गयी है. वहीं चालीस चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में शामिल हैं. इसमें सीवान में 30, मैरवा में 06 और महाराजगंज में 04 चलंत मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
15 स्थानों पर बनाये गये हैं चेक पोस्ट
नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले के तीनों नप क्षेत्रों में 15 स्थानों पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है, जहां हर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जायेगी. साथ ही यूपी की सीमा को भी सील रखा जायेगा. हर किसी के आने-जाने पर पुलिस पदाधिकारी निगाह रखेंगे, क्योंकि यूपी सीमा पर मैरवा में नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहा है. यूपी की सीमा को देखते हुए चौकसी को और बढ़ा दिया गया है. अभी से ही हर वाहन की जांच की जा रही है. एसपी श्री साह ने सभी पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया है.
कुल वार्ड
नगर पर्षद सीवान -38
नगर पंचायत मैरवा-13
नगर पंचायत महाराजगंज-14
मतदान केंद्र
नगर पर्षद सीवान -97
नगर पंचायत मैरवा-17
नगर पंचायत महाराजगंज-21
सभी बूथों पर तैनात होंगे सुरक्षा बल
नगर निकाय चुनाव में सभी बूथों पर सशस्त्र बल तैनात रहेंगे और मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान करेंगे. एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि सीवान नगर पर्षद समेत महाराजगंज और मैरवा नगर पंचायत चुनाव के सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के साथ ही पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. इनमें 152 पुलिस अफसरों और करीब 500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. एसपी ने बताया कि पांच सुपर जोनल और 9 जोनल टीमों की तैनाती की गयी है. वहीं 40 पैट्रोलिंग टीम की भी तैनाती होगी. इसके साथ ही दोनों एसडीओ और एसडीपीओ भी अपने क्षेत्र पर लगातार नजर रखेंगे. जनता से भी आग्रह है कि किसी भी स्थिति की सूचना उन्हें उपलब्ध कराये. तुरंत कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement