मारपीट में चली गोली, एक घायल

अफरातफरी . गोलीबारी में घायल युवक पटना के लिए रेफर थाना क्षेत्र के बरवां गांव की है घटना, पुलिस जांच में जुटी सीवान : आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में दो पक्षों में शुक्रवार की देर रात कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण हो गया. इसी दरम्यान एक पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 3:38 AM

अफरातफरी . गोलीबारी में घायल युवक पटना के लिए रेफर

थाना क्षेत्र के बरवां गांव की है घटना, पुलिस जांच में जुटी
सीवान : आंदर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में दो पक्षों में शुक्रवार की देर रात कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी. देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण हो गया. इसी दरम्यान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
वहां से भी उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया. मालूम हो कि दरौली थाना निवासी सत्येंद्रनाथ चौबे का पुत्र ज्ञानेंद्र चौबे (24) बारवां निवासी अपने नाना सुदामा पाठक के घर रहता था. पिछले 30 सालों से घायल के पिता को ससुराल में मिले तरका पर रहते आ रहे हैं. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष रविकांत दूबे घटनास्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल ने फर्द बयान में कहा है की नर्वदेश्वर पाठक उ़र्फ गुड्डू पाठक व परमेश्वर पाठक उ़र्फ बड़का पाठक दोनों बरवा गांव निवासी को अभियुक्त बनाया है. फर्द बयान में घायलों का कहना था कि हमलोग भोजन करने के बाद अपने घर सो गये. उसके बाद दो व्यक्ति आये और तड़ातड़ गोली चलाने लगे.

Next Article

Exit mobile version