रामनगर मुहल्ले में हंगामा, बमबाजी
सीवान : शहर के रामनगर मुहल्ले में रविवार को नगर पर्षद चुनाव के मतदान में बाधा पहुंचाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इसी बीच एक पक्ष ने बमबाजी भी की. इस घटना के बाद रामनगर मुहल्ले की बूथ संख्या दो पर चल रहा मतदान कार्य कुछ देर के […]
सीवान : शहर के रामनगर मुहल्ले में रविवार को नगर पर्षद चुनाव के मतदान में बाधा पहुंचाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. देखते-ही-देखते रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इसी बीच एक पक्ष ने बमबाजी भी की. इस घटना के बाद रामनगर मुहल्ले की बूथ संख्या दो पर चल रहा मतदान कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज कर दी और उपद्रवियों को दौड़ा कर पकड़ लिया. हंगामा बढ़ता देख डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने कमान संभाल ली. बमबारी, बवाल व रोड़ेबाजी की घटना के बाद वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया.
शहर के रामनगर मुहल्ले में एक सप्ताह से दो प्रत्याशियों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. यहां से भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई पार्षद धनंजय सिंह की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से प्रिंस उपाध्याय की पत्नी अन्नू देवी भी चुनाव मैदान में हैं. रविवार की सुबह तय समय पर मतदान कार्य शुरू हुआ. अभी मतदान चल ही रहा था कि एक पक्ष ने मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
उपद्रवियों ने राहगीरों व दूसरे पक्ष के समर्थकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सूचना के बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा दल-बल के साथ पहुंचे. उनके पहुंचते ही उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस ने पथराव कर रहे उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दी. पुलिस ने पथराव में शामिल आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस को देख उपद्रवियों का एक झुंड रामनगर बूथ संख्या एक की तरफ बढ़ा. यहां भी दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट कर फरार हो गये.