पुलिस पर महिलाओं की बेवजह पिटाई करने का लगाया आरोप
दो घंटे तक नहीं आया कोई वरीय पदाधिकारी : सीवान : रविवार की शाम करीब आठ बजे से रात करीब 10 बजे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पूर्ण रूप से जाम रहा. इसके कारण दो घंटे तक लोग हलकान होते रहे, लेकिन कोई वरीय पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. पूरब में […]
दो घंटे तक नहीं आया कोई वरीय पदाधिकारी :
सीवान : रविवार की शाम करीब आठ बजे से रात करीब 10 बजे तक राष्ट्रीय उच्च पथ पूर्ण रूप से जाम रहा. इसके कारण दो घंटे तक लोग हलकान होते रहे, लेकिन कोई वरीय पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. पूरब में टेघड़ा रेलवे क्रॉसिंग तथा पश्चिम में दारोगा प्रसाद राय कॉलेज तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
रविवार को लग्न होने के कारण सड़क जाम में कहीं दूल्हा फंसा, तो कहीं बराती. सड़क जाम करने वाले लोग पैदल यात्रियों को भी जेपी चौक से पार नहीं होने दे रहे थे. हालांकि मरीज को ले जाने वाले एंबुलेंस को लोगों ने जाने का रास्ता दे दिया. लोगों की समझ में यह नहीं आ रहा था कि आखिर पुलिस इस जाम को हटाने का प्रयास क्यों नहीं कर रही है. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन का एक भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस पदाधिकारी फेराज मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों से बात कर जाम को हटवाया.