वर्ग विशेष के लोगों ने मेरी हत्या करने के उद्देश्य से किया हमला : विधायक

सीवान : सीवान सदर विधायक के गाड़ी पर रविवार की रात जेपी चौक पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये जानलेवा हमले की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया है. सोमवार को सदर विधायक के आवास पर जिला भाजपा द्वारा एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. विधायक व्यासदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 2:54 AM

सीवान : सीवान सदर विधायक के गाड़ी पर रविवार की रात जेपी चौक पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये जानलेवा हमले की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया है. सोमवार को सदर विधायक के आवास पर जिला भाजपा द्वारा एक प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. विधायक व्यासदेव प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक जाति व वर्ग विशेष के लोगों ने मेरी हत्या करने की नीयत से मेरी गाड़ी पर पथराव कर जानलेवा हमला किया.

उन्होंने कहा कि हमारे अंगरक्षक अगर सजग नहीं होते तो कोई भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. जब जेपी चौक पर लोगों ने रोड जाम किया था, उस समय एक भी पुलिस का जवान भी वहां या शहर में कहीं नहीं दिखा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इधर कुछ दिनों से जिले की विधि व्यवस्था गड़बड़ हो गयी है. जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

उन्होंने कहा कि सत्ता के कुछ बाहुबली नेताओं के हस्तक्षेप के कारण ही वार्ड संख्या 05 का चुनाव विधानसभा चुनाव जैसा हो गया. एक्स विधान पार्षदों व विधायकों से सुरक्षा गार्ड हटाने के जिला प्रशासन के निर्णय को गलत ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विधायक पर हुए जानलेवा हमले की घटना कि रिपोर्ट वे अपने राष्ट्रीय शीर्ष नेताओं को देंगे. इस संबंध मे पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी. मौके पर पूर्व विधायक डॉ. देवरंजन, प्रदीप कुमार रोज, संजय पांडेय, राहुल तिवारी, बीजेपी युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, प्रशांत कुमार दुबे, सुधीर जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version