profilePicture

सुराग खोजने पहुंचा डॉग स्क्वायड

गांव के ही एक घर पर कुत्ते का रहा इशारा मैरवा : थाना क्षेत्र के बरासो गांव में हुई चोरी के उद्भेदन के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया़ है. रामनरेश सिंह कुशवाहा के घर व जहां चोरों ने बक्सा तोड़ कर सामान की चोरी की थी़. वैसे सभी जगहों पर खोजी कुत्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 3:49 AM

गांव के ही एक घर पर कुत्ते का रहा इशारा

मैरवा : थाना क्षेत्र के बरासो गांव में हुई चोरी के उद्भेदन के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया़ है. रामनरेश सिंह कुशवाहा के घर व जहां चोरों ने बक्सा तोड़ कर सामान की चोरी की थी़. वैसे सभी जगहों पर खोजी कुत्ते को ले जाया गया़, जहां से सूंघते हुए कुत्ता गांव के ही एक घर के पास जाकर रुक जा रहा था़ यह प्रक्रिया बार-बार हुई. इस कारण पुलिस ने इजहार नाम के उस व्यक्ति को मंगलवार को थाने में बुला कर गहरी पूछताछ की़ इस संबंध में थानाप्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि डॉग स्क्वायड की सहायता ली गयी है. इसमें शक के आधार पर गांव के ही इजहार को बुला कर पूछताछ की गयी है़ उन्होंने बताया कि चोरी का उद्भेदन कर दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version