हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने किया पथराव

सीवान : नगर पषर्द का परिणाम आने के बाद शहर का वार्ड 36 में एक पक्ष सड़क उतर गया. उस पक्ष के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. देखते ही देखते मुहल्ले के अधिकांश लोग घरों में छिपने लगे. घटना के बाद मुहल्ले में तनाव कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 3:49 AM

सीवान : नगर पषर्द का परिणाम आने के बाद शहर का वार्ड 36 में एक पक्ष सड़क उतर गया. उस पक्ष के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. देखते ही देखते मुहल्ले के अधिकांश लोग घरों में छिपने लगे. घटना के बाद मुहल्ले में तनाव कायम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति बहाल करने की अपील की. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पदाधिकारी मुहल्ले पर अपनी नजर रखे हुए थे.

मालूम हो कि शहर के वार्ड संख्या-36 का परिणाम सामने आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी कृष्णा साह के समर्थकों ने बनिया टोली मुहल्ले में पथराव शुरू कर दिया. इधर, मुहल्ले के लोग पथराव शुरू होते ही अपने घरों में छिप गये. घटना के बाद मुहल्ले में तनाव कायम हो गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत कराया.

इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती कर दी. नगर थाने को दिये अपने आवेदन में विनय शंकर प्रसाद ने कहा है कि हमलावर गाली देते हुए बोल रहे थे बनिया समुदाय के लोगों ने वोट नहीं दिया है. इसलिए इनको मुहल्ले में नहीं रहने देंगे. उन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक घरों पर पथराव किये जाने की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version