विजय जुलूस के दौरान दो गुट आपस में भिड़े, आधा दर्जन घायल
सीवान : मुफस्सिल थाने के वार्ड संख्या चार के कंधवारा गांव में विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पुलिस को समय से हो जाने मामला हिंसक रूप नहीं ले सका. पुलिस ने इस मामले में […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के वार्ड संख्या चार के कंधवारा गांव में विजय जुलूस के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पुलिस को समय से हो जाने मामला हिंसक रूप नहीं ले सका. पुलिस ने इस मामले में एक प्रत्याशी के पांच समर्थकों को गिरफ्तार किया है.
गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद और सूरज शर्मा को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट की घटना को लेकर कंधवारा में दो गुटों के बीच तनाव कायम है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.