सदर अस्पताल की जांच करने पहुंची टीम

तीन सदस्यीय टीम चार दिनों तक 18 विभागों की करेगी जांच सीवान : सूबे में सीवान सदर अस्पताल को विभिन्न जांच में जिला टीम द्वारा 68 प्रतिशत अंक मिलने के बाद मंगलवार को राज्यस्तरीय एनक्वास की तीन सदस्यीय जांच टीम सीवान पहुंची. जांच टीम के टीम लीडर पटना एसटीडीसी के सीएमओ डॉ. जेपी सुकुमार हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 4:30 AM

तीन सदस्यीय टीम चार दिनों तक 18 विभागों की करेगी जांच

सीवान : सूबे में सीवान सदर अस्पताल को विभिन्न जांच में जिला टीम द्वारा 68 प्रतिशत अंक मिलने के बाद मंगलवार को राज्यस्तरीय एनक्वास की तीन सदस्यीय जांच टीम सीवान पहुंची. जांच टीम के टीम लीडर पटना एसटीडीसी के सीएमओ डॉ. जेपी सुकुमार हैं. टीम में इनके अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति के एसआरवी डॉ. प्रमोद कुमार और डब्ल्युएचओ की सलाहकार डॉ. अल्पी ठाकुर हैं. टीम ने सदर अस्पताल के कुल 18 विभागों में करीब 11 हजार बिंदुओं पर आकलन करना शुरू कर दिया है.
टीम सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, सर्जरी, ओटी, एनआरसी, रेडियोलॉजी, लेबोरेट्री, आइसीयू, फॉर्मेंसी, एडमिशन, पोस्टमार्टम, इनडोर पेशेंट, एसएनसीयू, एलआर, पोस्टमार्टम विभाग आदि का आकलन कर रही है. राज्य नेशनल क्वालिटी, एश्योरेंस स्टैंडंडर्स टीम द्वारा जांच में 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर पुन: राष्ट्रीय एनक्वास की टीम जांच करेगी. उस टीम ने भी अगर 70 प्रतिशत से अधिक अंक दिया, तो सीवान सदर अस्पताल को केंद्र सरकार द्वारा प्रति बेड पांच हजार की दर से तीन साल तक सालाना आर्थिक मदद दी जायेगी. इसके अलावा सीवान सदर अस्पताल को राष्ट्रीय प्रमाणपत्र से भी नवाजा जायेगा. इस साल राज्य के 38 जिलों में अभी तक मात्र एक मोतिहारी जिले को राज्य एनक्वास की टीम ने 84 प्रतिशत से अधिक अंक दिया है. अब राष्ट्रीय टीम को जांच करनी है. अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने बताया कि सीवान सदर अस्पताल के कुछ प्रमुख विभागों का आकलन में उन्हें 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने की उम्मीद है. इससे राष्ट्रीय एनक्वास टीम द्वारा जांच करने की संभावना अधिक है.
टीम लीडर डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि सीवान सदर अस्पताल के आकलन से वे काफी संतुष्ट हैं. मोतिहारी के बाद सीवान सदर अस्पताल बिहार में दूसरा जिला राष्ट्रीय मानकों के आकलन पर खरा उतरने की पूरी उम्मीद है. जांच के दौरान डॉ. सरिता, शत्रुघ्न ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version