10 क्विंटल ढैंचा बीज वितरण का है लक्ष्य

जीरादेई/हसनपुरा : हसनपुरा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय खरीफ महाभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप प्रमुख निर्मला देवी ने की. इसके पूर्व पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक शशि भूषण वर्मा, कृषि समन्वयक अवनीश पांडेय, बीएओ मंगल प्रसाद शर्मा, शंभु यादव, विजय कुशवाहा तथा कृषक दूधनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 7:59 AM
जीरादेई/हसनपुरा : हसनपुरा कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंडस्तरीय एक दिवसीय खरीफ महाभियान सह महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उप प्रमुख निर्मला देवी ने की.
इसके पूर्व पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक शशि भूषण वर्मा, कृषि समन्वयक अवनीश पांडेय, बीएओ मंगल प्रसाद शर्मा, शंभु यादव, विजय कुशवाहा तथा कृषक दूधनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण में किसानों को मिट्टी जांच, खेत व बीज का चुनाव, बीजोपचार, नर्सरी की तैयारी, बागवानी मिशन, जैविक खेती प्रोत्साहन योजना, तथा रोपाई का सही समय आदि के गुर सिखाये गये. बीएओ श्री शर्मा ने कहा कि प्रखंड में 10 क्विंटल ढैंचा बीज का लक्ष्य है. किसान प्रखंड कार्यालय से बीज प्राप्त कर सकते हैं.
वही दूसरी ओर जीरादेई प्रखंड के कृषि भवन के पास खरीफ फसल महोत्सव का उद्घाटन बीडीओ शशि शेखर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी और बीएओ कामेश्वर राम ने संयुक्त रूप से किया. महोत्सव में पूरे प्रखंड से अनेक किसानों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version