चंदा बाबू को पीआर बांड पर मिला गवाही का मौका

सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में दो सत्रों में पूर्व सांसद मो़ शहाबुद्दीन से जुड़े 19 मामलों की आंशिक सुनवाई शुक्रवार को हुई. शहाबुद्दीन का तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. विशेष अदालत के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल के यहां राजीव रोशन हत्याकांड के चश्मदीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:00 AM
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में दो सत्रों में पूर्व सांसद मो़ शहाबुद्दीन से जुड़े 19 मामलों की आंशिक सुनवाई शुक्रवार को हुई. शहाबुद्दीन का तिहाड़ जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई. विशेष अदालत के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल के यहां राजीव रोशन हत्याकांड के चश्मदीद गवाह पिता चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू हाजिर हुए.
उन्हें बीमार रहने के चलते कोर्ट ने 5 हजार के पीआर बांड पर गवाही देने के लिए मौका दे दिया. साथ ही दो सरकारी गवाहों पर किये गये सम्मन का तामीला प्रस्तुत करने का निर्देश नगर थाने को दिया. इधर, भाजपा के पूर्व विधायक आशा पाठक के पुत्र व नौकर हत्याकांड के मामले कोर्ट ने गवाहों को पुन: समन का निर्देश दिया. वहीं समाहरणालय पर भाकपा माले नेताओं पर जानलेवा हमला करने व मुन्ना चौधरी अपहरण व हत्याकांड के मामले में उच्च न्यायालय से कार्रवाई पर रोक लगने के चलते इन दोनों मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी.
विशेष अदालत के दूसरे सत्र में एसीजेएम तीन मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में जेल में मो़ शहाबुद्दीन के पास से मोबाइल व रुपये बरामदगी के मामले में आरोप गठन के बिंदु पर अभियोजन व बचाव पक्ष ने अपना-अपना पक्ष रखा. अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बहस की. इसी तरह शेष 14 मामलों में भी सुनवाई हुई.

Next Article

Exit mobile version