13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात देखने गयी वृद्धा की गला दबा कर हत्या

थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है घटना नौतन : थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में आयी एक बरात देखने गयी महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. उसका शव शनिवार को गांव के बाहर पइन में मिला. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव […]

थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है घटना

नौतन : थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में आयी एक बरात देखने गयी महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. उसका शव शनिवार को गांव के बाहर पइन में मिला. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालूम हो कि नौतन थाने के सेमरिया गांव निवासी सरयू यादव की पत्नी राजपति देवी (70) शुक्रवार की रात में गांव निवासी चंद्रमा चौधरी के घर आयी बरात को देखने गांव की अन्य महिलाओं के साथ गयी थी.
रात में नहरक्षुआ में शामिल होने के बाद वह महिलाओं के साथ आॅर्केस्ट्रा देखने चली गयी. अत्यधिक रात होने की वजह महिला नींद आने पर अकेले घर को चली पर घर नहीं पहुंची. इस बात की जानकारी घर वालों को सुबह में हुई, तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी. परिजन अभी खोज कर ही रहे थे कि गांव के बाहर नहर में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली. सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और शव की शिनाख्त की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या गला दबा कर की गयी है.
मृतक के दोनों हाथ उसकी साड़ी से बंधे थे तथा गले पर फंदे के निशान थे. घटनास्थल की स्थिति देख यह प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्या इसी जगह हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें