घायल युवक की जाम में फंसने से छपरा में मौत

बसंतपुर पीएचसी से चिकित्सकों ने पटना किया था रेफर भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उसे पटना लेकर जा रहे थे कि छपरा के गुदरी बाजार में जाम में फंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 11:19 PM

बसंतपुर पीएचसी से चिकित्सकों ने पटना किया था रेफर

भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उसे पटना लेकर जा रहे थे कि छपरा के गुदरी बाजार में जाम में फंस गये. इधर, घायल युवक की हालत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि नगवा गांव निवासी स्व रामदेव राय के पुत्र गोगल राय (40) व उनके रिश्तेदार बहारन राय (34) शनिवार को शौच के लिए एनएच 101 की तरफ जा रहे थे. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रहा एक टेंपो उनके पास आकर पलट गया.
इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से गोगल राय को बसंतपुर पीएचसी में भरती कराया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर पटना जा रहे थे. इसी दौरान छपरा में गुदरी के पास जाम में फंस जाने के कारण घायल गोगल राय की मौत हो गयी.
परिजन शव को थाना लाये, जहां से पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया. मृतक को चार बेटी तथा एक बेटा है. दो बेटियों की शादी हो चुकी है. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है. मृतक के भाई दरोगा राय के आवेदन पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version