पंचायत भवन पर पीआरएस व सचिव को रहने का निर्देश

महाराजगंज : उपविकास आयुक्त राज कुमार ने पंचायत सरकार भवन पर पीआरएस व पंचायत सचिव सहित संबंधित अन्य कर्मियों को कार्य दिवस पर रहने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने यह कदम प्रभात खबर में गत दिन पंचायत सरकार भवन में नहीं निबट रहे मामले शीर्षक से छपी खबर के बाद उठाया है. इधर 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 3:50 AM

महाराजगंज : उपविकास आयुक्त राज कुमार ने पंचायत सरकार भवन पर पीआरएस व पंचायत सचिव सहित संबंधित अन्य कर्मियों को कार्य दिवस पर रहने का निर्देश दिया है. डीडीसी ने यह कदम प्रभात खबर में गत दिन पंचायत सरकार भवन में नहीं निबट रहे मामले शीर्षक से छपी खबर के बाद उठाया है. इधर 28 मई को स्थानीय विधायक हेमनारायण साह उपविकास आयुक्त राज कुमार ने प्रखंड के पोखरा स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी किया. 84 लाख से निर्मित पंचायत भवन निर्माण के बाद भी जनता की समस्याओं का निबटारा पंचायत सरकार भवन पर नहीं होने की शिकायत लगातार मिल रही थी.

इसको ध्यान में रखते हुए खबर छापी गयी थी. इधर खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पाया कि उपस्कर की भी खरीदारी अब तक नहीं हुई है. अविलंब उपस्कर की खरीदारी का निर्देश बीडीओ रवि कुमार को दिया. डीडीसी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि पीआरएस, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मी पंचायत सरकार भवन पर रहकर जनता के कार्यों का निबटारा करेंगे. इसके लिए डीडीसी ने दो सप्ताह का समय बीडीओ को दिया है. मौके पर मुखिया रमेश यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version