तीन आरोपितों ने किया सरेंडर

सीवान : शेख मुहल्ला में हुए गोलीकांड में तीन और नामजद आरोपितों ने सोमवार को सरेंडर किया है. सोमवार को पुलिस की नजरों ने बचते हुए तीनों आरोपितों ने सीजेएम की न्यायालय में सरेंडर किया. इस गोलीकांड में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि सीवान नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 3:52 AM

सीवान : शेख मुहल्ला में हुए गोलीकांड में तीन और नामजद आरोपितों ने सोमवार को सरेंडर किया है. सोमवार को पुलिस की नजरों ने बचते हुए तीनों आरोपितों ने सीजेएम की न्यायालय में सरेंडर किया. इस गोलीकांड में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि सीवान नगर परिषद के वार्ड 31 के शेख मुहल्ला में मतगणना के दिन विजयी प्रत्याशी के समर्थक द्वारा निकाले गये विजय जुलूस के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी थी.

मृतक का नाम सोनू अहमद है, जो शेख मुहल्ला निवासी नसरू अहमद का पुत्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वार्ड संख्या 31 से पूर्व वार्ड पार्षद इंतखाब अहमद की मां नजमा खातून विजयी हुई थी. इसके बाद उनके समर्थक द्वारा मुहल्ले में विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान प्रत्याशी रेशमा खातून के समर्थकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से हथियार निकाल लिये गये तथा गोली चलने लगी. इस दौरान एक गोली सोनू अहमद के सीने में आकर लगी.

इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस मामले में मंजूद मियां का पुत्र मो़ जमील, महबूब आलम का पुत्र मो़ हबीब व नूरी मियां के पुत्र मो़ राजन को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी की फिराक में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस से बचते हुए तीनों ने मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया. इधर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
विजयी प्रत्याशी द्वारा निकाले गये जुलूस में हुई थी गोलीबारी
गोलीबारी में एक प्रत्याशी के भतीजे की हुई थी मौत, दर्जन भर पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version