रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला पर दूसरी बार शराब तस्करों ने जानलेवा हमला बोल दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. पुलिस के पहुंचने की सूचना पर तस्कर ने थानाध्यक्ष पर फायर कर दिया.
इसमें वे बाल-बाल बच गये. इसके बाद थानाध्यक्ष ने भाग रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं. इससे पूर्व भी इसी गांव में आरोपित के रिश्तेदार ने हमला बोला था, जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे थे. रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला को सूचना मिली कि फरार शराब कारोबारी हरनाथपुर निवासी अंकुर यादव अपने भाई अमित यादव व पिता हरेराम यादव के साथ घर पर मौजूद है.
\
थानाध्यक्ष निराला पुअनि दिनेश सिंह व दल-बल के साथ छापेमारी के लिए गांव में पहुंच गये. पुलिस शराब कारोबारी अंकुर यादव को गिरफ्तार करने की फिराक में ही थी कि उसने फायर कर दिया. गोली थानाध्यक्ष को सिर के ऊपर से गुजर गयी. गोली चलते ही थानाध्यक्ष झुक गये थे. गोली मारने के बाद अंकुर यादव भागने लगा. यह देख थानाध्यक्ष ने उसे दौड़ा कर दबोच लिया. वहीं अंकुर के पिता व भाई अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंकुर यादव के विरुद्ध थाने में पहले से ही मामला दर्ज है.
वह अवैध शराब का कारोबार करता था. पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. इसके पूर्व भी अंकुर के एक साथी को शराब व हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अंकुर यादव व अमित यादव को आरोपित किया गया है. पुलिस फरार अमित यादव व उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.