UPSC results : सीवान के आनंद को मिला 7वां रैंक
सीवान: यूपीएससी में आनंद वर्द्धन देश में सातवां रैंक हासिल किया है. बिहार में सीवान के दरौली प्रखंड की सरहरवा पंचायत स्थित पुनक बुजुर्ग गांव के आनंद का जन्म छह जनवरी, 1991 को हुआ था. उन्होंने हरियाणा से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. उनके पिता विष्णु दयाल मल्ल एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर के पद […]
सीवान: यूपीएससी में आनंद वर्द्धन देश में सातवां रैंक हासिल किया है. बिहार में सीवान के दरौली प्रखंड की सरहरवा पंचायत स्थित पुनक बुजुर्ग गांव के आनंद का जन्म छह जनवरी, 1991 को हुआ था. उन्होंने हरियाणा से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. उनके पिता विष्णु दयाल मल्ल एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर के पद पर भटिंडा में कार्यरत हैं. आनंद ने 2013 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैक्निकल में बीटेक की डिग्री हासिल की.
इनको यह सफलता चौथे प्रयास में प्राप्त हुई है. उन्होंने 2006 में 94.4 फीसदी के साथ मैट्रिक तथा 2008 में 89.6 फीसदी अंक के साथ दिल्ली एयर फोर्स स्कूल से इंटर पास की है. इनकी मां कृष्णा मल्ल कुशल गृहिणी हैं. अपनी सफलता का श्रेय मां-बाप को देते हैं.