गलियां व नालियां होंगी चकाचक, लगायी जायेगी स्ट्रीट लाइट

सीवान : नौ जून के बाद नयी सरकार कार्य करने लगेगी. क्योंकि इसी दिन ही सभी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. वार्ड नंबर 15 में आज भी लोगों को बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. क्योंकि जब भी हल्की भी बारिश हो जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 8:16 AM
सीवान : नौ जून के बाद नयी सरकार कार्य करने लगेगी. क्योंकि इसी दिन ही सभी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. वार्ड नंबर 15 में आज भी लोगों को बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ता है. क्योंकि जब भी हल्की भी बारिश हो जाती है, तो गांधी मैदान से दरबार जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी काफी लग जाता है. इस कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. यही समस्या कचहरी परिसर की भी रहती है. इसके अलावा नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य गेट पर जलजमाव हो जाता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पहले मुख्य नाले की सफाई बहुत जरूरी है.
इस सरकार में लोगों को उम्मीद है कि वार्ड की गलियां एवं नालियां चमकेगी. पर्याप्त संख्या में स्ट्रीट लाइट भी लगवायी जायेगी. आज भी वार्ड के अधिकांश हिस्साें में लोगों के बीच जलमीनार से पानी की सप्लाइ नहीं होती है. इस कारण लोग बाजार से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. जर्जर तार खतरे काे दावत देता नजर आ रहा है. इलाहाबाद बैंक की गली में हमेशा तार नीचे होने के कारण खतरे की समस्या बनी रहती है. इसकी शिकायत लोगों ने कई बार की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. कई सड़कों व नाले का भी निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र तक नहीं है. साथ ही लो वोल्टेज की समस्या से भी लोग जूझते नजर आ रहे हैं. यह भी एक शहर के लिए बड़ी समस्या है. वहीं, जिलाधिकारी का आवास भी इसी वार्ड में है.
वार्ड पार्षद जयप्रकाश कहते हैं कि वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा. अपने स्तर से नहीं होने पर अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. वार्ड की सड़कों को चकाचक किया जायेगा. इसके पूर्व में मेरी पत्नी पार्षद थीं. उनके समय में भी वार्ड का विकास किया गया था. इस चुनाव में जात-पांत से ऊपर उठ कर लोगों ने वोट दिया और मुझे विजयी बनाया. इसके लिए सभी वार्डों के लोगों को बधाई देता हूं कि जिस विश्वास के साथ मुझे विजयी बनाया है, उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा. मेरी प्राथमिकता होगी कि जलजमाव से लोगों को निजात मिल सके.
इसके लिए मुख्य नाला का निर्माण कराया जायेगा. सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो सके. हर घर-घर नल का जल पहुंचे, इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. मेरा वार्ड नगर का सबसे सुंदर वार्ड बने इसके लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा. अगर वार्ड स्मार्ट बनेगा तब ही पूरा शहर स्मार्ट होगा. वार्ड की दहा नदी के समीप से संतोष सिंह के घर तक सड़क व नाला का निर्माण भी कराया जायेगा. लो-वोल्टेज की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version