कोरोना संदेश के साथ डीडी बिहार पर 9वीं व 10वीं की पढ़ाई शुरू
सीवान : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की देखरेख में सोमवार से डीडी बिहार पर वर्ग 9वीं व 10वीं की पढ़ाई शुरू हो गयी. पहले दिन की शुरुआत राज्य कार्यक्रम निदेशक संजय सिंह के विषय प्रवेश से हुई. जहां उन्होंने कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए भीड़ भाड़ से बचने और दूरी बनाये रखने की […]
सीवान : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की देखरेख में सोमवार से डीडी बिहार पर वर्ग 9वीं व 10वीं की पढ़ाई शुरू हो गयी. पहले दिन की शुरुआत राज्य कार्यक्रम निदेशक संजय सिंह के विषय प्रवेश से हुई. जहां उन्होंने कोरोना से बचाव का संदेश देते हुए भीड़ भाड़ से बचने और दूरी बनाये रखने की अपील छात्रों से की. हाथों को साफ सुथरा रखने और साबुन से धोंते रहने की बात कही. साथ ही घर का वातावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया.
विषय प्रवेश कराते हुए एसपीडी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अप्रैल से होती है, और अप्रैल में लॉकडाउन लग गया. जहां सरकार ने निर्णय लिया है कि कक्षाओं का संचालन दूरदर्शन और इंटरनेट से किया जाये. मोबाइल पर देखने के लिए छात्रों को उन्नयन एप, मेरा मोबाइल और मेरा विद्यालय को डाउनलोड कराना होगा. इसके माध्यम से सभी तरह के क्लास के छात्र, सभी विषयों के कंटेंट को देख सकेंगे. मन में कोई प्रश्न होने पर एप पर पोस्ट कर सकेंगे. जहां एक्सपर्ट उसका उत्तर देंगे.
उन्होंने दो मोबाइल नंबर 9709519929 और 9025592475 जारी करते हुए कहा कि इस पर छात्र कॉल कर सहयोग प्राप्त कर सकेंगे. विषय प्रवेश के बाद शुरू हुआ क्लास-एसपीडी के विषय प्रवेश के बाद क्लास की शुरुआत हुई. पहले एपिसोड में एक्सपर्ट द्वारा वर्ग नौवीं के विज्ञान विषय में गति और गणित में बेलन का पृष्ठीय क्षेत्र निकालने की बात बतायी गयी. उसके बाद ज्योति की कहानी प्रेम नगर और शहद का गांव सुनाया गया. तत्पश्चात कक्षा 10 वीं की एपिसोड शुरू हुई.
जहां गणित में वास्तविक संख्याओं के बारे में व विज्ञान विषय में रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण के बारे में बताया गया. छात्र क्विज में भी भाग ले सकेंगे. उसकी भी सुविधा उन्नयन एप में दी गयी है.छात्रों को दी जा रही एसएमएस से जानकारीडीडी बिहार पर वर्ग नौवीं व 10वीं के वर्ग संचालन के बारे में एचएम द्वारा छात्रों के मोबाइल नंबर व वाट्सएप ग्रुप बनाकर जानकारी दी जा रही है.
डीएवी हाइस्कूल की एचएम आशा कुमारी व महेंद्र उच्च विद्यालय के एचएम रामविलास प्रसाद ने बताया कि कई छात्रों को जानकारी देने का काम जारी है. इधर विभाग की बातों पर गौर करें तो दोनों वर्गों में तकरीबन 95 हजार छात्र छात्राओं का नामांकन है. इस अभियान से तकरीबन 60 फीसदी से अधिक छात्रों को फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.सिलेबस पूरा करने की अच्छी पहलडीपीओ समग्र शिक्षा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की यह अच्छी पहल है. इससे विषय वस्तु को समय से पूरा करने में सहूलियत होगी. लॉकडाउन में छात्रों को कम से कम नुकसान होगा.