विदेश से आये लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए सीवान भेजा गया
एक सप्ताह पूर्व विदेश से आये लकड़ी टोले माधोपुर के व्यक्ति को लकड़ीनबीगंज ओपी पुलिस प्रभारी पन्नालाल यादव ने जिलाधिकारी के निर्देश पर घर से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिक्षणोपरांत सीवान एंबुलेंस से भेज
लकड़ीनबीगंज : एक सप्ताह पूर्व विदेश से आये लकड़ी टोले माधोपुर के व्यक्ति को लकड़ीनबीगंज ओपी पुलिस प्रभारी पन्नालाल यादव ने जिलाधिकारी के निर्देश पर घर से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिक्षणोपरांत सीवान एंबुलेंस से भेज दिया. फिलहाल दोनों को कोरोना संदिग्ध माना गया है. यह दोनों एक सप्ताह पूर्व दुबई व सऊदी से घर आये थे.