आभूषण व्यवसायी से नकद सहित लाखों की लूट
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान -आंदर मुख्य मार्ग पर सरैया और हथौड़ा गांव के बीच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक आभूषण व्यवसायी से सोमवार की देर शाम नकद सहित आभूषण लूट ली.
संवाददाता, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान -आंदर मुख्य मार्ग पर सरैया और हथौड़ा गांव के बीच बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक आभूषण व्यवसायी से सोमवार की देर शाम नकद सहित आभूषण लूट ली. आभूषण व्यवसायी आंदर थाना क्षेत्र के गड़ार गांव निवासी अजय कुमार सोनी ने बताया कि मेरा आंदर बाजार में वंदना ज्वेलर्स के नाम से आभूषण का दुकान हैं. सोमवार की संध्या तकरीबन 7:50 बजे दुकान बंद करने के बाद मैं ऑटो से सीवान शहर जा रहा था. अभी ऑटो सरैया चट्टी पार करने के बाद सरैया और हथौड़ा गांव के बीच पहुंची थी.तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और ऑटो को रोकने को बोला.ऑटो चालक ने सवारी समझ ऑटो रोक दिया.ऑटो रुकते ही बाइक पर पीछे बैठा अपराधी आया और आते ही कालर पकड़ खींच लिया.जिसके बाद एक हवाई फायरिंग कर डाली.तभी दूसरा अपराधी आया और बैग लूटने लगा .जिसके बाद अपने साथी से गोली मार देने की बात कही. लेकिन मैने कहा गोली मारने से क्या फायदा और रूपये व आभूषण वाली बैग दे दिया .जहां आभूषण और रूपये वाली बैग लेकर अपराधी फरार हो गये. बैग में नकद 37 हजार रुपये और ग्राहकों का मरम्मत करने वाली जेवर के लूटने की बात कही गई. लूटी गई जेवर का कीमत तकरीबन दो लाख रुपए बतायी जा रहा हैं.इधर घटना की सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.आभूषण व्यवसायी अजय कुमार ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे आंदर से ही रेकी कर रहे थे. पहले भी मांगी गई थी रंगदारी पीड़ित से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठ से नौ महीने पहले भी अजय सोनी से फोन पर रंगदारी मांगी गई थी.जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई तो रंगदारी मांगने वाला आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.इधर घटना के बाद पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. बोले एसपी हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्वर्ण व्यवसायी से रुपये एवं कुछ स्वर्ण आभूषण छीन लेने की सूचना मिली हैं.पुलिस कार्रवाई कर रही है. अमितेश कुमार एसपी सीवान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है