गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग स्थित बाला जी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर झोपड़ी नुमा घर में लगी आग से लगभग पचास हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खरीका टोला गांव निवासी शंभू राजभर के झोपड़ी नुमा घर के समीप खेतों में गेंहू व अरहर की खुटी जलाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गया. शंभू राजभर का कहना है कि झोपड़ी के पीछे गेंहू की खुटी जलाने से आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर मिट्टी, पानी, बालू, कीचड़ व पंप सेट को चलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखा चौकी, कपड़ा, आभूषण, अनाज, जरूरी कागजात व कीमती सामान जल राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. परिजनों ने फायर बिग्रेड पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि बुच्चा सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ डॉ विकास कुमार का कहना है कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को सूचना दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है