आग लगने से प्लास्टिक की दुकान जलकर राख
महाराजगंज.शहर के सिहौता बाजार स्थित बांटा मोड़ के समीप शनिवार कि रात पवन प्लास्टिक दुकान में लगी आग से सारा समान जल कर राख हो गया.आग में तकरीबन पांच लाख रूपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है. दुकान में जलाये गये दीप से आग लगने की बात सामने आयी है.
संवाददाता,महाराजगंज.शहर के सिहौता बाजार स्थित बांटा मोड़ के समीप शनिवार कि रात पवन प्लास्टिक दुकान में लगी आग से सारा समान जल कर राख हो गया.आग में तकरीबन पांच लाख रूपये के सामान का नुकसान होने का अनुमान है. दुकान में जलाये गये दीप से आग लगने की बात सामने आयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन प्लास्टिक दुकान के मालिक सिहौता बाजार निवासी पवन कुमार जब दुकान बंद कर घर चले गये.इस बीच रात 8.45 बजे के आसपास दुकान के अंदर से आग की उंची लपटें निकलने लगी.यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तथा दुकानदार को घटना की जानकारी दी. उधर सूचना मिलने पर पुलिस व तीन फायर ब्रिगेड वाहन के साथ टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दुकान में रखा खिलौना, प्लास्टिक कि कुर्सी समेत अन्य सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गया.फायरब्रिगेड टीम के जवानों ने बताया कि प्लास्टिक के सामान ज्यादा होने से आग ने विकराल रूप ले लिया था और सबकुछ जलकर राख हो गया है.दुकान मालिक पवन कुमार ने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा फोन कर बताया गया कि तुम्हारे दुकान से धुआं निकल रहा है.यह बात सुनते ही हम तुरंत अपने दुकान में पहुंचे. यहां आकर देखा कि दुकान से आग की चिंगारी निकली रही है.आग में सारा सामान जल राख हो गया था .स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के मदद से आग पर काबू जा सका.लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.दुकानदार ने आशंका जताया है कि दुकान में जलाये गये दीप के कारण आग लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है