17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसा के चक्का जाम का दिखा मिला-जुला असर

सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा आरवाइए तथा आइसा द्वारा ललित बस स्टैंड से आक्रोश मार्च निकाला कर बीपीएससी छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. जेपी चौक पर आगजनी की गयी. चक्का जाम और आगजनी के कारण जेपी चौक के दोनों तरफ वाहनों की करतार लग गयी.

सीवान. सोमवार को इंकलाबी नौजवान सभा आरवाइए तथा आइसा द्वारा ललित बस स्टैंड से आक्रोश मार्च निकाला कर बीपीएससी छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया. जेपी चौक पर आगजनी की गयी. चक्का जाम और आगजनी के कारण जेपी चौक के दोनों तरफ वाहनों की करतार लग गयी. चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जय शंकर पंडित ने बीपीएससी और सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उसके बाद भी यह सरकार आंदोलनकारियों की बातों और मांगों को सुनने और समझने के बजाय लाठियां बरसा रही हैं. सरकार खुद तो एक भी प्रतियोगी परीक्षा सही और निष्पक्ष करा नहीं पाती, ऊपर से छात्र नौजवान पर लाठी चलवा रही है. आइसा केंद्रीय कमेटी सदस्य विकास यादव ने कहा कि भाजपा और नीतीश की सरकार परीक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसने के बजाय परीक्षार्थियों को ही जेल में डाल रही है उन्होंने बीपीएससी की पुनः परीक्षा कराने ,आत्महत्या करने वाले सोनू कुमार के परिजन को पांच करोड़ मुआवजा देने की मांग की. दिया जाए. आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाये.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों के मांगों पर विचार नहीं करती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. कार्यक्रम में आइसा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, विशाल यादव, इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष उपेंद्र शाह, सुजीत कुशवाहा ,सुनील यादव ,आइसा जिला सचिव प्रिंस पासवान ,सुजीत सुभानी ,सुनील पासवान, इंद्रजीत कुशवाहा, जगजीतन शर्मा सहित सैकड़ों छात्र नौजवान शामिल थे. चौक चौराहों पर तैनात थे प्रदर्शनकारी इधर शहर में हो रहे चक्का जाम को लेकर सुबह से ही प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गये थे. जहां उन्होंने सुबह आठ बजे से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जो तकरीबन चार घंटे तक चलता रहा. इधर चक्का जाम की सूचना पर शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा सीवान. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अपमान किए जाने के विरोध में सोमवार को वामदलों द्वारा शहर में का प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया. आइसा व आरवाइए भी सड़क पर उतरा तथा सड़क प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.राष्ट्रव्यापी पुतला दहन कार्यक्रम के तहत भाकपा माले, सीपीआइ एवं सीपीएम के तरफ से अमित शाह का जेपी चौक पर पुतला दहन किया गया.वामदलों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर सीवान जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.सीवान जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया सहित सभी जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें