20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से जिले के पांच केंद्रों पर पर स्नातक पार्ट टू की परीक्षा

शनिवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा पांच केंद्रों पर शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर मुख्यालय में पांच केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान व दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया है.

संवाददाता ,सीवान. शनिवार से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा पांच केंद्रों पर शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर मुख्यालय में पांच केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज सीवान, राजा सिंह कॉलेज सीवान, विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान व दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज सीवान को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित है. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 परीक्षा 2023 व स्नातक पार्ट टू 2022-25 परीक्षा 2024 दो पालियों में सात से 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं, स्नातक पार्ट टू 2021-24 व पार्ट टू सत्र 2022-25 की आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकाय की सब्सिडरी विषयों की परीक्षा दो पालियों में 13 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी. इधर, स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स ऑनर्स परीक्षा 2023 व स्नातक पार्ट टू 2022-25 आर्ट्स, सांइस व कॉमर्स ऑनर्स परीक्षा है. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 1.15 से 4.15 तक चलेगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में ग्रुप ए में थर्ड पेपर की परीक्षा केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी, फिलॉस्पी के परीक्षार्थी देंगे. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में थर्ड पेपर की परीक्षा फिजिक्स, होम साइंस, ज्योग्राफी, बॉटनी, हिन्दी व कॉमर्स विषयों की ली जायेगी. सोमवार को पहली पाली में ग्रुप सी में थर्ड पेपर की परीक्षा मैथ, इंग्लिश, म्यूजिक, हिस्ट्री व भोजपुरी जबकि दूसरी पाली में ग्रुप डी में पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, उर्दू व ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय में थर्ड पेपर की परीक्षा ली जायेगी. 10 दिसंबर को पहली पाली में ग्रुप ए में फोर्थ पेपर की परीक्षा केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी, फिलॉस्पी की वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में फोर्थ पेपर की परीक्षा फिजिक्स, होम साइंस, ज्योग्राफी, बॉटनी, हिन्दी व कॉमर्स संकाय से जुड़े विषयों की होगी. दो सत्र के ऑनर्स विषय की अंतिम दिन की परीक्षा 11 दिसंबर को होगी. इस दिन पहली पाली में ग्रुप सी में मैथ, इंग्लिश, म्यूजिक, हिस्ट्री व भोजपुरी की परीक्षा ली जायेगी. दूसरी पाली में ग्रुप डी में फोर्थ पेपर की परीक्षा पॉलिटिकल साइंस, संस्कृत, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, उर्दू व ग्रामीण अर्थशास्त्र की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें