आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को होनेवाले मतदान को लेकर गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा. .ऐसे में जब प्रचार के चंद घंटे रह गये हैं, तब सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनावी अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है.
सीवान. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को होनेवाले मतदान को लेकर गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा. .ऐसे में जब प्रचार के चंद घंटे रह गये हैं, तब सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनावी अभियान को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को सीवान पहुंचे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के समर्थन में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा पत्रकारों से संवाद किया.इस दौरान अपने प्रत्याशी के बड़े अंतर से जीत के दावे की.उधर शहर के एक होटल में बैठक कर भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने एनडीए प्रत्याशी के जीत के लिये कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत झोंक देने का आह्वान किया.इसके अलावा जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओं व अन्य से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये वोट देने की अपील की. राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सदर प्रखंड के टड़वा व दरौली दोंन स्थित द्रोणाचार्य हाई स्कूल में जनसभा की.इसके अलावा राजद उम्मीदवार के समर्थन में महागठबंधन के सभी विधायकों ने भी भ्रमण किया. उधर निर्दलीय उम्मीदवार हेना शहाब ने अपने समर्थकों के साथ दर्जनभर गांवों का सघन दौरा किया..हेना शहाब अपने पति शहाबुद़दीन के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को याद दिलाते हुए इस कार्य को आगे बढ़ाने की बात कर रही हैं. उधर महाराजगंज लोकसभा सीट के कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में से सीवान जिले में गोरयाकोठी व महाराजगंज सीट का इलाका है.महाराजगंज सीट से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पक्ष में जनसंपर्क के साथ ही बैठकों का क्रम जारी रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के संदेश को लेकर कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं.उधर इंडी गठबंधन समर्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आकाश सिंह के पक्ष में भी मतदान की अपील लेकर अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.बचे हुए समय का पूरा उपयोग करते हुए दोनों प्रमुख प्रत्याशी मतदाता को अपने पाले में करने के लिए पूरा दम-खम लगाए हुए हैं. यूपी के सीमा पर हो रही विशेष निगरानी सीवान लोकसभा क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर यूपी के सटे हिस्से के सभी प्रमुख मार्गों पर सघन जांच अभियान चलाये जा रहे हैं.गुठनी थाना क्षेत्र के यूपी के सीमा से सटे श्रीकरपुर व मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर में छोटे बड़े वाहनों के जांच के बाद ही प्रवेश दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है