आज व कल बड़े वाहनों का शहर में नहीं होगा प्रवेश
छठ के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम व आसान बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुट प्लान तैयार किया गया है, आमजनों की सुविधा को देखते हुए सीवान शहरी क्षेत्र के यातायात संबंधित प्लान में कई तरह के बदलाव किए गए है. इसके तहत सात नवम्बर और आठ नवम्बर तक यातायात के सुगम संचालन व नियंत्रण के लिए अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन व इमर्जेंसी वाहन को छोड़कर यातायात प्लान में कई तरह की तब्दीली करते हुए व्यवस्था की गई है. शहर में सभी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.
संवाददाता,सीवान. छठ के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम व आसान बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रुट प्लान तैयार किया गया है, आमजनों की सुविधा को देखते हुए सीवान शहरी क्षेत्र के यातायात संबंधित प्लान में कई तरह के बदलाव किए गए है. इसके तहत सात नवम्बर और आठ नवम्बर तक यातायात के सुगम संचालन व नियंत्रण के लिए अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन व इमर्जेंसी वाहन को छोड़कर यातायात प्लान में कई तरह की तब्दीली करते हुए व्यवस्था की गई है. शहर में सभी बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. वहीं मिशन मोड़ (छोटपुर), हकाम मोड़, बड़हरिया बाईपास, हरदिया मोड़, तरवारा मोड़, कलकत्ता बिरयानी, आन्दर ढ़ाला पुल एवं दारोगा राय कॉलेज मोड़ के पास से भारी वाहन बस, ट्रक, हाइवा, इत्यादि शहर से बाहर वाहनों को मोड़ दिया जायेगा.श्रद्धालुओो की भीड़ को देखते हुये बबुनिया मोड़ से जेपी चौक तक इ-रिक्शा ,चार पाहिया वाहनों का एक्सेस कंट्रोल किया जायेगा. संध्या एवं प्रातः अर्घ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये जेपी चौक से गोपालगंज मोड़ तक लोग सिंर्फ पैदन आ जा सकेंगे. गोपालगंज मोड़ के पास आंबेडकर स्मारक के समीप एवं गांधी मैदान के समीप पार्क किया जाएगा.वही नई किला से कागजी मोहल्ला तक छठ वर्ती की गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा.कागजी मोहल्ला चौक से रजिस्ट्री कचहरी मोड़ तक पूर्णतः पैदल रास्ता रहेगा.इधर सुदर्शन चौक से लेकर दारोगा राय तक छोटी गाड़ियों के आवागमन पर अर्घ्य के दौरान एक्सेस कंट्रोल किया जायेगा. शहर के विभिन्न स्थल व चौक चौराहों पर अतिरिक्त यातायात कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएसपी यातायात ने पर्व के दौरान लोगों से अनावश्यक रूप से दो, तीन व चार पहिया वाहन लेकर शहर में आने से बचने की अपील की. साथ ही लोगों से सड़क किनारे गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग नहीं करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है