आकाश की ओर टकटकी लगाये हैं किसान

सीवान.सावन माह का पहला सप्ताह भी खत्म हो गया है. लेकिन, अब तक जिले में नाममात्र की बारिश हुई है. बारिश नहीं होने से धान की रोपनी भी प्रभावित हो रही है. 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई है.आठ दिनों में बारिश नहीं होने से गर्मी और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:25 PM

संवाददाता, सीवान.सावन माह का पहला सप्ताह भी खत्म हो गया है. लेकिन, अब तक जिले में नाममात्र की बारिश हुई है. बारिश नहीं होने से धान की रोपनी भी प्रभावित हो रही है. 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हुई है.आठ दिनों में बारिश नहीं होने से गर्मी और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री के बीच रह रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 29-30 डिग्री के बीच रह रहा है. उमस के कारण लोगों को अधिक पसीने निकल रहा है. सुबह से ही आसमान साफ़ रहने के कारण तीखी धूप का अनुभव लोग कर रहे हैं. हालाँकि दिन में बादलों की लुका छुपी का भी खेल चल रहा है. लेकिन, बादल नहीं बरस रह रहे हैं. किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. बारिश नहीं होने के कारण लोग बीमार भी दिख रहे हैं. तेज धूप में निकलने के कारण सर्दी-खांसी सहित मौसमी बुखार की चपेट में लोग आने लगे हैं. जिस कारण अस्पतालों में भी मरीज की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण रोपनी कार्य भी प्रभावित हुआ है. जिले में अब तक सिर्फ 56 प्रतिशत ही रोपनी हुई है. जबकि पिछले वर्ष इस समय तक लगभग 60 प्रतिशत से अधिक रोपनी की गयी थी. वहीं जिन खेतों में रोपनी हुई है वहां की धरती पर दरारें उभरने लगा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. वहीं कई जगहों पर खेत अब भी पानी के अभाव में बंजर पड़े हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version