आम बजट में शामिल हैं सूबे के विकास की योजनाएं: मंगल
दो दिवसीय सरकारी दौरे पर अपने गृह जिला पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पेश केंद्रीय बजट में बिहार के चहुमंखी विकास व समृद्धि की योजना निहित है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में शीघ्र ही सीवान सहित 21 जिलों में बाजार समितियों का गठन किया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए मार्केटिंग बोर्ड का भी गठन होगा. श्री पांडेय शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
प्रतिनिधि, सीवान. दो दिवसीय सरकारी दौरे पर अपने गृह जिला पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पेश केंद्रीय बजट में बिहार के चहुमंखी विकास व समृद्धि की योजना निहित है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में शीघ्र ही सीवान सहित 21 जिलों में बाजार समितियों का गठन किया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए मार्केटिंग बोर्ड का भी गठन होगा. श्री पांडेय शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग की चर्चा करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 30 बेड का अस्पताल बना दिया गया या कार्य चल रहा है. एक प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया कि अस्पतालों के संचालन में मानव बल की कमी सामने आ रही है. इस कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर डॉक्टर्स सहित अन्य स्टॉफ की बहाली की जायेगी. केंद्रीय बजट पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री ने जो आग्रह किया था उसे बजट में समाहित करते हुए बिहार का खाका खींचा गया है. राष्ट्रीय प्रगति व सामाजिक समृद्धि वाले इस बजट से देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा. मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक बजट बताते हुए कहा कि बिहार के किसानों की आर्थिक समृद्धि होगी. मांग के अनुसार मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी एवं व्यापार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक होगा. साथ ही जिन क्षेत्रों में मखाना की खेती नहीं हो रही, वहां खेती को विस्तार मिलेगा. सिंचाई परियोजनाओं के लिए भी 50 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुनिश्चित की जायेगी. केसीसी की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है. बिहार को अगले पांच वर्ष में लगभग साढे पांच हजार सीट एमबीबीएस के और अधिक मिलेंगे. इस साल ही राज्य में लगभग 800 एमबीबीएस की सीट बढ़ जायेगी. मौके पर दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, प्रो. अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक जितेश सिंह, अनुराधा गुप्ता, मुकेश कुमार बंटी, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष महादेव पासवान एवं मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है