आंदर निवासी ट्रक चालक की कोडरमा में दुर्घटना में मौत

आंदर भवराजपुर उतर टोला निवासी ट्रक चालक कमलदेव यादव की सड़क हादसे में कोडरमा में मौत हो गयी. मघटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह बंगाल से ट्रक पर धान लादकर दूसरे प्रदेश में ले जा रहे थे. कोडरमा में अपनी गाड़ी को रोके हुए थे. तभी पीछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:28 PM

संवाददाता,सीवान. आंदर भवराजपुर उतर टोला निवासी ट्रक चालक कमलदेव यादव की सड़क हादसे में कोडरमा में मौत हो गयी. मघटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह बंगाल से ट्रक पर धान लादकर दूसरे प्रदेश में ले जा रहे थे. कोडरमा में अपनी गाड़ी को रोके हुए थे. तभी पीछे से दूसरी ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने ही फोन के माध्यम से जानकारी दी. जिसके बाद सभी लोग पीएमसीएच पहुंचे. हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच से रेफर कर दिया गया. जहां हायर सेंटर लखनऊ जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.घटना के बाद स्थानीय थाना को सूचना दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराया. मामले में आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि भवराजपुर के रहने वाले ट्रक चालक की कोडरमा में मौत के बाद शव का सीवान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version