11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदर सीएचसी के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर पर गिरी गाज

सीवान.जिले के आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमितेश कुमार पर रुपये लेकर डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के मामले में गाज गिर गई है.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने उन्हें प्रभारी मेडिकल ऑफिसर के पद से हटा दिया है.

संवाददाता,सीवान.जिले के आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमितेश कुमार पर रुपये लेकर डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के मामले में गाज गिर गई है.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने उन्हें प्रभारी मेडिकल ऑफिसर के पद से हटा दिया है.अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसांव के मेडिकल ऑफिस डॉक्टर दीपक विश्वकर्मा को आंदर सीएचसी का प्रभारी मेडिकल ऑफिसर सह व्ययन पदाधिकारी बनाया है. जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव निवासी गुड्डू यादव द्वारा 28 सितंबर को आंदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमितेश कुमार के खिलाफ रुपये लेकर डाटा ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का आरोप लगाते हुए जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के यहां परिवाद दायर किया था.जिला लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा मामले की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 3 अधिकारियों की त्रि स्तरीय जांच टीम का गठन कर आरोप की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. जिला लोक शिकायत पदाधिकारी द्वारा मामले में अंतिम आदेश पारित कर सिविल सर्जन को डॉक्टर अमितेश कुमार विरुद्ध करवाई कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए परिवादी को डॉक्टर अमितेश कुमार से राशि वापस कराने का आदेश दिया गया.सिविल सर्जन को करवाई करने के पश्चात 15 दिनों के अंदर जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को अवगत भी कराना था. दो दिसंबर को जारी अपने आदेश में सिविल सर्जन ने कहा है कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष परिवादी गुड्डू यादव द्वारा दायर किये गये परिवाद में गठित जिला स्तरीय त्रिसदस्यीय विभागीय जांच टीम द्वारा दिये गये जॉच प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पारित अंतिम विनिश्चय के आलोक में डॉक्टर अमितेश कुमार द्वारा नौकरी के नाम पर पैसा ठगी किये जाने का आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रमाणित हुआ है.पूर्व में भी मद्यपान कर मारपीट करने के कारण इनपर प्राथमिकी दर्ज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें