आंदर-सीवान मार्ग के चौड़ा होने से होगा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान आंदर सहित अन्य गांवों के लोगों को नये साल में बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने आंदर- सीवान मुख्य मार्ग जिसकी लंबाई 16.250 किमी जिसका प्राक्कलित राशि 68 करोड़ 68 लाख की लागत से होने वाले चौड़ीकरण का शिलान्यास किया. इस सड़क का शिलान्यास होने से परिवहन सहित व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:35 PM
an image

संवाददाता, हसनपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान आंदर सहित अन्य गांवों के लोगों को नये साल में बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने आंदर- सीवान मुख्य मार्ग जिसकी लंबाई 16.250 किमी जिसका प्राक्कलित राशि 68 करोड़ 68 लाख की लागत से होने वाले चौड़ीकरण का शिलान्यास किया. इस सड़क का शिलान्यास होने से परिवहन सहित व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. सड़क के चौड़ीकरण से आंदर, फिरोजपुर, माहपुर, पियाउर फाजिलपुर, हुसैनगंज सहित दर्जनों गांवों के लोगों में हर्ष का माहौल है. इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित पथ सीवान आंदर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूती करण कार्य का स्थल निरीक्षण की. जहां मैप के माध्यम से अधिकारियों ने इस पथ के विषय में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. जहां मुख्यमंत्री ने इस मार्ग की चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की सौगात दी. मालूम हो का आंदर सीवान मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण होने से स्थानीय ग्रामीणों से लेकर व्यवसायियों को कई तरह के लाभ मिल सकेगा.जहां मार्ग संकीर्ण होने से आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी. चौड़ीकरण होने से यातायात की सुविधा होगी. चौड़ी सड़के यातायात को सुगम और तेज बनाती है, जिससे लोगों को अपने गंतब्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा. दुर्घटनाओं में कमी आयेगी,चौड़ी सड़के दुर्घटनाओं की संभावना को कम करती है, क्योंकि वाहनों को चलने के लिए अधिक जगह मिलेगा.सड़क चौड़ीकरण से व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि माल और सेवाओं की ढ़ुलाई आसान हो जाएगी. साथ ही चौड़ी सड़के वाहनों की गति को स्थिर रखती है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version