14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी से चरमरायी बिजली व्यवस्था, प्रदर्शन

शुक्रवार की शाम से तेज आंधी व बारिश के चलते पूरे जिले की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई. उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बिजली गुल होने के बाद पूरी रात लोगों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी. 30 घंटे बाद भी जिले की बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी. पूरी तरह स्थिति सुधरने में एक दिन का और समय लग सकता है.

संवाददाता, सीवान. शुक्रवार की शाम से तेज आंधी व बारिश के चलते पूरे जिले की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई. उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बिजली गुल होने के बाद पूरी रात लोगों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी. 30 घंटे बाद भी जिले की बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी. पूरी तरह स्थिति सुधरने में एक दिन का और समय लग सकता है. मैरवा, महाराजगंज, बलेथा सहित अन्य क्षेत्रों भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुधारने में बिजली कंपनी के पसीने छूट गये. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. शनिवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ने से तेज हवा चलने से पेड़ों से बिजली खंभों को नुकसान हुआ है. इससे कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा. कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार रमण का कहना है कि मौसम की खराबी से व्यवस्था बिगड़ी है. कर्मी काम पर लगे है. एक-एक कर लाइन जांच किया जा रहा है. स्थिति जल्द सुधरेगी. मौसम खराब होने से पेड़ गिरने, तार टूटने व कई जगह बिजली खंभों को नुकसान हाेने के कारण एलटी व एचटी लाइन से बिजली आपूर्ति बाधित रही. जंफर कटने व ट्रांसफॉर्मर, डीओ उड़ने के कारण भी कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे. समस्या दूर करने का प्रयास जारी रहा. परंतु पूर्णत: सफलता नहीं मिल सकी. लगभग सभी फीडर में फाल्ट के कारण बिजली कंपनी को भी खूब पसीना बहाना पड़ रहा है. मैरवा में 32 घंटे से बिजली नहीं , आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मैरवा. मैरवा में लगभग 32 घंटे से बिजली गायब रहने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिससे मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के बभनौली चट्टी पर भीषण जाम लग गया. आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेईई पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि इन पदाधिकारियों द्वारा फाल्ट होने पर रुचि नहीं लिया जाता है. लगभग दो दिनों से उमस भरी गर्मी में लोग काफी परेशान रहे. शाम होते होते बिजली विभाग के कर्मचारी फोन बंद कर लेते है. शनिवार की दोपहर से एसडीओ का फोन बंद आ रहा है. इधर जेइइ ने बताया कि 33 हजार में फाल्ट था. लगातर हमलोग पेट्रोलिंग करते रहे, लेकिन फाल्ट नहीं मिल रहा था. वही सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर मुकेश झा ने समझा बुझाकर जाम खत्म करवाया. सिसवन में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान सिसवन. प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के दर्जनों गांव के लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. गांवों में दिन में बार बार बिजली काटी जा रही है. स्थानीय प्रखंड के अभिषेक सिंह, डॉ शंकर भारती, विकाश सिंह, राहुल गुप्ता सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि दिन में किसी भी समय लाइट चली जाती है. इस अघोषित कटौती से अब हमलोग तंग आ चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है जब चैनपुर मुबारक स्थित फीडर पर कॉल करते हैं तो कर्मचारियों द्वारा बोल दिया जाता है लाइन फाल्ट हैं. ये स्थिति कई महीनों से चली आ रही है, लेकिन इस ओर किसी भी जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी का ध्यान नहीं है. हसनपुरा में भी उपभोक्ता परेशान हसनपुरा. बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड के संबंधित सभी गांवों के सभी उपभोक्ता काफी परेशान है. बिजली पर्याप्त नहीं मिलने से उमस भरी भरी रात में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से बिजली गायब रहने की समस्या बढ़ गयी है. बारिश के बीच बिजली व्यवस्था ठप, उपभोक्ताओं में आक्रोश महाराजगंज. सावन की हुई पहली बारिश ने ही बिजली कंपनी की पोल खोल दी. गुरुवार की शाम शुरू हुए रिमझिम बारिश के साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या शुरू हो गई. तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था गुरुवार की शाम से ही बाधित हो गई. जबकि नगर क्षेत्र में शुक्रवार को जैसे तैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. शनिवार की सुबह सात बजे से नगर की भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई. शहरी क्षेत्र में 8 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 14 घंटों तक लगातार ठप बिजली व्यवस्था से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया. बिजली की अघोषित कटौती से उपभोक्ताओं में है नाराजगी बड़हरिया. बिजली की अघोषित कटौती से जनता और त्रस्त है. उपभोक्ता बिजली कंपनी व अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं युवक धरना पर बैठकर विरोध जताने को बाध्य हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि शनिवार की सुबह चार बजे बिजली गुल हुई तो सुबह छह बजे एक बार झलक दिखायी. फिर दोपहर 15 मिनट के लिए आयी. फिर बिजली चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें