आपसी विवाद में पिता -पुत्र के बीच चाकूबाजी
थाना क्षेत्र के बड़का माझा गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. पिता और पुत्र में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिये. घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. विवाद के दौरान पिता-पुत्र लहूलुहान हो गये.वहीं बीच बचाव में मां भी घायल हो गयी है.
मैरवा. थाना क्षेत्र के बड़का माझा गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. पिता और पुत्र में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिये. घटना रविवार की रात की बतायी जा रही है. विवाद के दौरान पिता-पुत्र लहूलुहान हो गये.वहीं बीच बचाव में मां भी घायल हो गयी है. घायल पिता सूरत चौरसिया व पुत्र रोहित चौरसिया है. स्थानीय लोगों इसकी सूचना 112 पर फोन कर पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता -पुत्र को इलाज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की हालत सामान्य बतायी जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि किसी द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला को सुलझा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है