14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने चार बाल मजदूरों को कराया मुक्त

रेलवे सुरक्षा बल की एंटी ह्यूमेन ट्रेफ्किंग यूनिट ने आम्रपाली ट्रेन के एसी कोच से बाल मजदूरी कराने ले जा रहे एक तस्कर को चार बच्चों के साथ गिरफ्तार किया. बरामद किये गये सभी बच्चों को तस्कर पूर्णिया से पंजाब मजदूरी कराने के लिए लेकर जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर नूर सलाम पूर्णिया जिले के अमौर थाने के ताल बाडी वार्ड नंबर 19 निवासी कासिम का पुत्र है.

संवाददाता,सीवान. रेलवे सुरक्षा बल की एंटी ह्यूमेन ट्रेफ्किंग यूनिट ने आम्रपाली ट्रेन के एसी कोच से बाल मजदूरी कराने ले जा रहे एक तस्कर को चार बच्चों के साथ गिरफ्तार किया. बरामद किये गये सभी बच्चों को तस्कर पूर्णिया से पंजाब मजदूरी कराने के लिए लेकर जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर नूर सलाम पूर्णिया जिले के अमौर थाने के ताल बाडी वार्ड नंबर 19 निवासी कासिम का पुत्र है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एंटी ह्यूमेन ट्रेफ्किंग यूनिट के सदस्य सउनि विजय रंजन मिश्रा, मयंक भूषण तिवारी, जगत पाल यादव, राजू यादव, संजय प्रसाद, हेमंत कुमार एवं सत्यप्रकाश सिंह से छपरा से गाड़ी सं. 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस में मानव तस्करी रोक-थाम के संबंध में निगरानी करते हुए सीवान आ रहे थे. इसी क्रम में चैनवा-दरौंदा स्टेशन के मध्य बी-1 कोच में डरे सहमें हालत में चारों दिखाई दिए. पूछने पर चारों किशोर ने बताया कि नूर सलाम हमलोगों के गांव के रहने वाले है और हम लोगों को अमृतसर रामबाग में कपडा मिल में काम दिलवाने के लिए ले जा रहें हैं. इसके बाद नूर सलाम से पूछताछ किया गया तो बताया कि सभी किशोर बच्चे उसके गांव के आस-पास के रहने वाले है. इन्हें काम दिलाने के लिए इनके माता-पिता की मर्जी से लेकर जा रहा है. जिसके बाद सभी को सीवान रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया. पूछताछ में पता चला कि सभी को कपडा फैक्ट्री अमृतसर में नौ हजार रूपये प्रति माह मजदूरी दिलाने का लालच दिला कर साथ ले जाया जा रहा था. उक्त मामले को मानव तस्करी, जेजे एक्ट 2015 एवं बाल मजदूरी का पाते हुए नूर सलाम को गिरफ्तार करते हुए चारों बच्चों को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्राथमिकी दर्ज कर राजकीय रेल पुलिस सीवान को सुपुर्द कर दिया गया. जहां से बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क छपरा जं को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें