आसमान में बादल छाने से ठंड बढ़ी
बुधवार को सुबह आसमान में बादलों ने डेरा जमाया तो मौसम ठंडा हो गया. दिन का तापमान और दिनों की अपेक्षा कम दिखा, शीतल हवाओं के साथ ठंड का भी अधिक रही वहीं, आबादी के बाहर धुंध भी दिनभर नजर आया. सुबह से ही तेज हवा चलने लगीं तो सर्दी का मिजाज और दिन की अपेक्षा कुछ बढ़ा दिखा.आसमान पर बादलों के जमने से सूरज भी दोपहर बाद ही चमक बिखेर सके.
संवाददाता,सीवान.. बुधवार को सुबह आसमान में बादलों ने डेरा जमाया तो मौसम ठंडा हो गया. दिन का तापमान और दिनों की अपेक्षा कम दिखा, शीतल हवाओं के साथ ठंड का भी अधिक रही वहीं, आबादी के बाहर धुंध भी दिनभर नजर आया. सुबह से ही तेज हवा चलने लगीं तो सर्दी का मिजाज और दिन की अपेक्षा कुछ बढ़ा दिखा.
आसमान पर बादलों के जमने से सूरज भी दोपहर बाद ही चमक बिखेर सके.धूप निकलने के बाद ऐसा लगा कि मौसम सही होगा, लेकिन कुछ देर बाद सूरज बादलों की ओट में जा छिपे.सूर्य और बदलों के साथ दोपहर बाद तक लुका छिपी का सिलसिला चलता रहा. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में दो दिनों के अंदर हल्की बारिश के आसार हैं .इस दौरान उत्तर पश्चिम की तरफ से बढ़ने वाली तेज हवाओं से मौसम सर्द रहेगा.बदलते मौसम में डॉक्टरों ने सांस के मरीज के साथ ही बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.बताते चले कि मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है.जिसके चलते बारिश होने व ठंड बढ़ने की संभावना जतायी गयी है.किसान हुए परेशान
बुधवार को आसमान पर दिनभर बादलों के डेरा जमाने से किसान परेशान नजर आए.किसान रामवीर का कहना था कि बारिश होने से बोए आलू को काफी नुकसान होगा.वही गेहूं ,तेलहन,दलहन की फसल लाभदायक होंगी. आलू पर लोग पाला का दवा भी छिड़कने लगे हैं.गिरा अधिकतम तापमान
सुबह से आसमान पर बादल छाए रहने, हवा चलने से दिन का अधिकतम तापमान भी नीचे आता दिखा.वही मंगलवार की अपेक्षा बुधवार की अधिकतम तापमान में दो डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई. जहां 26 डिग्री सेल्सियस पर दिखने वाला अधिकतम तापमान बुधवार को दो डिग्री नीचे आकर 24 पर बना रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर रहा.इस वजह से भी लोगों को दिनभर ठंड का अहसास सताता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है