29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही है आग, पारा 43 डिग्री

सीवान. तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी और उमस के कारण पसीने से तर बतर लोग बुधवार के दिन भर राहत पाने के लिए छांव की तलाश करते दिखे. पशु -पक्षी पानी की तलाश में इधर उधर भटकते दिखे. तीन-चार दिनों से उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो गये है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

संवाददाता, सीवान. तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी और उमस के कारण पसीने से तर बतर लोग बुधवार के दिन भर राहत पाने के लिए छांव की तलाश करते दिखे. पशु -पक्षी पानी की तलाश में इधर उधर भटकते दिखे. तीन-चार दिनों से उमस और गर्मी से लोग बेहाल हो गये है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग द्वारा 15 जून तक ऐसी ही गर्मी रहने की संभावना जतायी है. स दौरान पारा 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी का कहना है कि एंटी साइक्लोनिक डेवलपमेंट की वजह से ही मौसम में यह बदलाव हुआ है. फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. तापमान में भी बढ़ोतरी जारी रह सकती है. मानसून के आगमन के बाद ही गर्मी से राहत की उम्मीद है. इधर तापमान के 43 डिग्री पार पहुंचने से आसमान से ऐसा लग रहा है जैसे आग का गोला बरस रहा है. इसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त दिख रहा है. लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से निकल रहे हैं. तकरीबन एक सप्ताह से पारा लगातार उछाल पर है. 37 डिग्री सेल्सियस से पारा 43 डिग्री तक जा पहुंचा है. पारे के तेजी से चढ़ने से लोगों की परेशानियों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. गर्मी व उमस के कारण लोगों के हलक सूख रहे हैं. लोग ठंडे पेय पदार्थों से लोग हलफ तर करने में लगे हैं. मौसमी फलों खीरा, ककड़ी, तरबूज, बेल के साथ ही गन्ने के रस की मांग बढ़ गयी है. गर्मियों से संबंधित बीमारियों से लगातार इजाफा देखा जा रहा है. गर्मी और उमस का असर जिले के बाजारों पर भी दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें