आसमान से बरस रही है आग, सड़कों पर सन्नाटा

चिलचिलाती धूप और आग उगलती गर्मी के साथ उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा .सोमवार को भी लोगों को राहत नहीं मिली. तीखी धूप और गर्म हवा के कारण पंखे की हवा से भी लोगों राहत नहीं मिल पा रही है. तापमान 40 डिग्री पर रहा. इस कारण पसीने से लोग तर बतर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:30 PM

संवाददाता . सीवान. चिलचिलाती धूप और आग उगलती गर्मी के साथ उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा .सोमवार को भी लोगों को राहत नहीं मिली. तीखी धूप और गर्म हवा के कारण पंखे की हवा से भी लोगों राहत नहीं मिल पा रही है. तापमान 40 डिग्री पर रहा. इस कारण पसीने से लोग तर बतर रहे. सुबह से ही तीखी धूप के कारण लोगों की परेशानी चरम पर रही .चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण सन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है .मौसम के तल्ख तेवर के कारण लोग परेशान है. भीषण गर्मी का हाल यह है कि सुबह आठ बजे से ही कड़ी की धूप और गर्म पुरवा हवाओं के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्मी और चिलचिलाती धूप से सुबह से लेकर दोपहर तक राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं परेशान रहे.सोमवार को सुबह नौ बजे से ही तेज धूप के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया लोग जरूरी काम से ही बाहर निकले. सबसे अधिक परेशानी और स्कूली बच्चों, कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं, राहगीरों, कामगारों और यात्रियों को हुई. चिलचिलाती धूप से सड़क पर हर कोई बेबस दिखा. दोपहर में सड़कों पर लोगों का आवागमन काफी कम हो गया. जिसेस सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. की स्थिति रही.स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे छात्र-छात्राएं चिलचिलाती धूप में घर पहुंचे. मौसम विभाग ने 30 मई तक लू की स्थिति रहने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने जिला में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है.साथ ही 29 मई तक अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.इधर उमस भरी गर्मी से पंखा कूलर भी फेल हो चुका है भीषण गर्मी व उमस के बीच बिजली कटने की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है .जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य का हवाला देकर घंटों बिजली गुल रखी जाती है.इसके कारण दिनभर लोग भीषण गर्मी के कारण परेशान होते हैं . तेज धूप में स्कूल से घर आने में हो रहे परेशान इधर शिक्षा विभाग के फरमान से बच्चों को उमस भरी गर्मी और तपतपाती धूप में 12 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय से घर जाना पड़ता है. इस कारण से छात्र-छात्रा बेहोश हो रहे हैं. कई अभिभावकों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय के समय सारिणी में किये गए बदलाव से बच्चों को काफी परेशानी होती है.अहले सुबह ही बच्चों को जगना पड़ता है और स्कूल जाना पड़ता है.बच्चे सुबह में बिना खाना खाए ही स्कूल चले जाते हैं.विद्यालय में छुट्टी के समय चिलचिलाती धूप में वापस घर आने के दौरान कई बच्चे बेहोश हो जाते हैं. ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई एक तरफ जहां अलग अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए कोल्ड ड्रिंक्स की मांग बढ़ने लगी है. वही दूरी तरफ देशी पेय पदार्थों में लस्सी निंबू पानी , जूस , गन्ना रस , बेल का जूस आदि गर्मी शांत करने के लिए लोग उपयोग कर रहे हैं . पेय पदार्थों में गन्ना जूस और बेल का जूस लोगों की पहली पसंद बन चुका है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग मौसमी फल की खरीद अधिक कर रहे हैं. वही बाजार में अंगूर , तरबूज , खीरा की बिक्री भी तेजी से हो रही है. बाजारों पर भी मौसम का असर गर्मी और तपिश के कारण बाजारों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है . प्रमुख बाजारों में गर्मी व उमस के कारण लोगों की आवाजाही कम होने के कारण औसत बिक्री प्रभावित हो रही है.मौसम के कारण मंडी पर भी इसका असर हो रहा है . थोक बाजारों में व्यवसायी के कम पहुंचने के कारण कारोबार बुरी तरह प्रभावित है . हालांकि गर्मी से मौसमी फल व शीतल पेय की बिक्री बढ़ रही है . गर्मी के कारण इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों की भी खूब बिक्री हो रही है. गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त, बिजली दे रही दगा जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो कर रह गया है.लोग गर्मी से निजात पाने के लिए पेड़ों की सहारा लेने को बाध्य हो रहे हैं. सुबह से ही बरस रहे आग के गोले ने लोगों को जीना हराम कर दिया है. लोग तेज धूप व गर्मी के कारण सुबह के आठ बजे से ही अपनी घरों में दुबकने को विवश हो जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इन दिनों लोगों को बिजली भी खूब दगा दे रही है. एक तरफ लोग प्रचंड गर्मी से परेशान हैं तो दूसरी तरफ बिजली की आंख मिचौली भी उन्हें खूब छकाने का काम कर रही है. लोग बताते हैं कि 40 वर्षों के बाद इस कदर की गर्मी देखने को मिला है. प्रचंड गर्मी के कारण जंगल से लेकर देहात तक की सभी जलस्रोत सूख चुके हैं. पानी के लिए जंगली तथा देहाती पशु पक्षी यत्र-तत्र भटकते नजर आ रहे हैं. आगामी पांच दिनों की स्थिति दिन अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान मंगलवार 40 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस बुधवार 41 डिग्री सेल्सियस 28। डिग्री सेल्सियस गुरुवार 40 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार 40 डिग्री सेल्सियस 28 डिग्री सेल्सियस शनिवार 41 डिग्री सेल्सियस 27 डिग्री सेल्सियस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version