आत्मदाह की चेतावनी से मची अफरातफरी
प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में युवक द्वारा आत्मदाह की धमकी देने के बाद अफरातफरी मच गई. युवक अंचल के अधिकारी और कर्मियों पर जमाबंदी से छेड़छाड़, एलपीसी नहीं निर्गत करने वा परिमार्जन कर सुधार करने की मांग संबंधित आवेदन देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया.
बसंतपुर. स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में युवक द्वारा आत्मदाह की धमकी देने के बाद अफरातफरी मच गई. युवक अंचल के अधिकारी और कर्मियों पर जमाबंदी से छेड़छाड़, एलपीसी नहीं निर्गत करने वा परिमार्जन कर सुधार करने की मांग संबंधित आवेदन देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया. घटना से आहत युवक ने परिसर में ही जमीन पर धरने पर बैठ पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की बात करने लगा युवक के तेवर देख स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. युवक को धरने पर बैठा देख आसपास के दुकानदार व रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ अंचल कार्यालय परिसर में जुटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. धरने पर बैठा युवक बसंतपुर का राकेश कुमार सिंह बताया जाता है. सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख अशोक यादव व बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव अंचल परिसर पहुंच नाराज युवक को समझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद युवक को प्रखंड प्रमुख ने पांच दिन में मामले का निष्पादन कराने का भरोसा दिला मना लिया. उसके बाद प्रखंड प्रमुख ने अपने कार्यालय कक्ष मे बीडीओ की मौजूदगी में सीओ अजमत अली अंसारी से मामले की जानकारी ली और कहा कि युवक के मामले का निष्पादन पांच जून तक कर दिया जाये. सीओ अजमत अली अंसारी ने बताया कि युवक द्वारा लगाया जा रहा मारपीट व अन्य आरोप बेबुनियाद है. उसका एलपीसी से संबंधित जमीन राम-जानकी मार्ग मे है, जो सरकारी जमीन है. जिस पर भू अर्जन पदाधिकारी ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है