11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान चलकर शराब बरामद, नौ तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग द्वारा आठ टीमों का गठन किया है. टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों व यूपी सीमा पर जांच कर कार्रवाई कर रही है. इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब को टीम ने बरामद की है. वहीं तस्करों को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता,सीवान. उत्पाद विभाग द्वारा आठ टीमों का गठन किया है. टीम अलग-अलग थाना क्षेत्रों व यूपी सीमा पर जांच कर कार्रवाई कर रही है. इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में शराब को टीम ने बरामद की है. वहीं तस्करों को गिरफ्तार किया है. मद्यनिषेध निरीक्षक गणेश चंद्र ने बताया कि नए साल के उपलक्ष्य में शराब तस्करों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान टीम ने पांच तस्करों को सीवान जंक्शन के समीप कुल 73.44 लीटर विदेशी एवं देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.वहीं टीम द्वारा दो बाइक सवार व्यक्तियों को कुल 112 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया कि मद्य निषेध टीम महाराजगंज द्वारा ग्राम गौर के समीप छापेमारी कर तीन चुलाई शराब भट्टी व जावा महुआ शराब को विनिष्ट किया गया. वहीं 75 लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. साथ ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार शराब तस्करो में गोपालगंज जिले के सुगौना निवासी विशाल कुमार ,बिट्टू अली ,बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया निवासी अमित कुमार ,संजीव कुमार, अरविंद कुमार ,रवि कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं.

100 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक के पास कौड़िया पुल के नीचे शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. धंधेबाज बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव का चंदन कुमार साह उर्फ अभिषेक कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने पीएसआई छपित कुमार चौबे, पीएसआइ पूजा कुमारी व पुलिस बलों के साथ सोमवार की शाम छापेमारी कर धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें