सीवान में तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, 12वीं की परीक्षा देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल

Accident News: बिहार के सीवान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 12वीं की परीक्षा देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल हो गईं हैं.

By Abhinandan Pandey | February 5, 2025 11:58 AM

Accident News: बिहार के सीवान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 12वीं की परीक्षा देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल हो गईं हैं. यह हादसा गुठनी चौराहे के पास हुआ जब एक बेकाबू ट्रक ने छात्राओं से भरी बोलेरो में टक्कर मार दी. घायल छात्राओं को पहले गुठनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

उसके बाद वहां से उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. एम्बुलेंस से सभी छात्राओं को सीवान पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, सभी छात्राओं को मामूली चोटें आई हैं और उनकी स्थिति ठीक है. पुलिस फिलहाल ट्रक चालक को खोज रही है.

घायलों में ये छात्राएं हैं शामिल

घायल छात्राओं में सोनाली कुमारी (पिता महंथ प्रजापति), मीतू कुमारी (पिता मुसाफिर राम), मौसम कुमारी यादव (पिता रामाधार यादव), रागिनी कुमारी (पिता हरिकृष्ण भगत) और अनु कुमारी (पिता जितेंद्र राम) सहित अन्य छात्राएं शामिल है.

Also Read: जान का दुश्मन बना बचपन का जिगरी दोस्त, बातचीत करने के दौरान सिर में मारी गोली

पुलिस ने क्या कहा?

गुठनी थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के अनुसार, सभी छात्राओं को मामूली चोट लगी है और उनकी स्थिति ठीक है. पुलिस फिलहाल ट्रक चालक को खोज रही है. उन्होंने आगे बताया कि ट्रक की लापरवाही के कारण आज एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है इसमें छात्राएं घायल है. सभी छात्राओं को सिवान परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया है हल्की चोटे आई हैं, ट्रक चालक के बारे में जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version