23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Accident: सीवान में ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा, सुलतानगंज में हाइवा ने मजदूर को कुचला, मौके पर तीन की मौत

Bihar Accident News: बिहार के सीवान में दो लोगों की मौत ट्रक के रौंदने से हो गयी है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. इधर, सुलतानगंज में तेज रफ्तार हाईवा ने एक मजदूर को रौंद दिया है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

Bihar Accident News: सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी गेट के समीप बुधवार को ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमे एक कि मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वाले की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 80 वर्षीय शेख शाहिद के रूप में हुई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एमएम कॉलोनी गेट पर तीन लोग आग ताप रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीनों लोगों को रौंद दिया.

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार

घटनास्थल पर ही शेख शाहिद की मौत हो गयी. जबकि मीरा देवी और मंगरु खान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया . इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.

Also Read: Bihar Crime News: मायके गई पत्नी से फोन कर बोला- जानू तुम्हारे लिए ‘पायल’ लाया हूं… घर से बाहर निकलते काट दिया गला

घटना के बाद सड़क जाम

सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग एसएच-22 पर चांदपुरा चौक के समीप बुधवार को बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा ने एक मजदूर को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक झारखंड का रहने वाला था. जो धनकटनी में संग्रामपुर अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. इधर आक्रोशित लोगों ने चांदपुरा चौक के समीप सड़क जाम कर चार घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया था. सूचना मिलते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह पहुंचे और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें