10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान न्यूज. पांच महीने पहले भी शहबाज की हत्या की हुई थी कोशिश

तीन शूटर शहबाज के घर के आसपास घूम रहे थे. लेकिन शहबाज घर से बाहर नही निकला, जिसके बाद तीनों गंडक नदी के किनारे निकल गए थे

सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हाता निवासी शहबाज की दिनदहाड़े हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ हैं. लोग घटनास्थल के तरफ जाने से भी कतरा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शहबाज की हत्या की साजिश अप्रैल महीने में ही रची गई थी. अपराधियों ने उसके घर के बाहर ही उसे गोली मारने की साजिश रची थी. इसके लिए तीन शूटर शहबाज के घर के आसपास घूम रहे थे. लेकिन शहबाज घर से बाहर नही निकला, जिसके बाद तीनों गंडक नदी के किनारे निकल गए थे. पुलिस ने दो शूटरों को गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था और एक चकमा देकर भाग निकला था. दोनों से पूछताछ के दौरान साजिश का खुलासा हुआ था. बुधवार की संध्या शहबाज दो मित्रों के साथ बड़हरिया की तरफ से लौट रहा था. इस दौरान कैलगढ़ मध्य विद्यालय गुलरबग्गा के समीप पहुंचा ही था कि एक स्काॅर्पियो ओवरटेक कर आगे खड़ा हो गया. शहबाज और उसके मित्र बाहर निकलने ही वाले थे कि स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने शहबाज को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें शहबाज को तकरीबन सात गोलियां लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एनजीओं से मिलने जाना था बड़हरिया बुधवार की संध्या शहबाज को बड़हरिया बाजार स्थित किसी होटल में एनजीओ संचालक से मिलने जाना था. घर से घूमकर शहबाज फिर बड़हरिया जाता, तब तक अपराधियों ने हमला कर दिया और उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, उस स्थान पर इसके पहले भी लूट, छिनतई सहित कई घटनाएं हो चुकी हैं. इसी कारण क्षेत्र के लोगों ने उस स्थान को अपराधियों का रेड जोन मान लिया है. मामले में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें