14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : दिघवलिया पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष पर शुरू हुई कार्रवाई

पैक्स चुनाव के दौरान मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार व निबंधक सहयोग समितियां ने संज्ञान लिया है. निर्वाचन प्राधिकार के आदेश पर रघुनाथपुर प्रखंड की दिघवलिया पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पूरे मामले की जांच उपविकास आयुक्त के माध्यम से करायी गयी है.

सीवान.

जिले में पैक्स चुनाव के दौरान मतदाता सूची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार व निबंधक सहयोग समितियां ने संज्ञान लिया है. निर्वाचन प्राधिकार के आदेश पर रघुनाथपुर प्रखंड की दिघवलिया पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पूरे मामले की जांच उपविकास आयुक्त के माध्यम से करायी गयी है. जांच को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व डीसीओ को टीम में शामिल किया गया था. उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद डीडीसी ने प्राधिकार को पत्र भेजा था. वहां से अब कार्रवाई को लेकर डीसीओ को पत्र मिल गया है, जहां से कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

बताया जाता है कि निवर्तमान अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगा था कि उनके द्वारा पैक्स चुनाव के दौरान मतदाता सूची से 137 नाम को हटा दिया गया था और उनके स्थान पर नये मतदाताओं के नाम अंकित किया गया था. साथ ही पैक्स के मतदाता सूची में बगल के पैक्स के सदस्यों का नाम भी जोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने निर्वाचन प्राधिकार में यह शिकायत दर्ज कराया था. शिकायत मिलते ही आयोग ने नामांकन की प्रक्रिया होने के बाद चुनाव चिन्ह मिलने के दिन ही दिघवलिया पैक्स के चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. इसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्राधिकार ने मतदाताओं के हटाये गये नाम को जोड़ने का आदेश भी जारी कर दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. उन्होंने उन्होंने कहा है कि पैक्स द्वारा तैयार की गयी मतदाता सूची में सदस्यों की गलत सूची देने के कारण बिहार सहकारी सोसाइटी से कार्रवाई करने का आदेश प्राप्त हुआ है, साथ ही पैक्स पदधारकों के अगले पांच वर्ष तक चुनाव लडने से रोक लगाने से संबंधित आदेश मिला है, जिसको लेकर नोटिस जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि उपविकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी से मामले में जांच करायी गयी है. उन्होंने कहा है कि समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया है कि दिघवलिया पैक्स की मतदाता सूची में 137 मतदाताओं का नाम शामिल किया जाये और मतदाता सूची से वर्तमान प्रबंधक का नाम हटाया जाये, साथ ही पैक्स अध्यक्ष द्वारा सदस्यों की गलत सूची देने के कारण कार्रवाई कर शीघ्र जानकारी दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें