किसानों से धान नहीं खरीद करने वाले 26 पैक्स पर कार्रवाई शुरू
जिले में अब धान खरीद के साथ राइस मिलरों द्वारा चावल तैयार किया जायेगा. धान की कुटाई के लिए 13 राइस मिल का चयन कर दिया गया है.
सीवान.
जिले में अब धान खरीद के साथ राइस मिलरों द्वारा चावल तैयार किया जायेगा. धान की कुटाई के लिए 13 राइस मिल का चयन कर दिया गया है. इसमें सात उसना और छह अरवा राइस मिल है. पहले चरण में पैक्स के द्वारा संचालित हो रहें छह राइस मिलों से छह पैक्स को संबंद्ध भी कर दिया गया है. अनुमान है कि जल्द ही चावल तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. इधर किसानों से धान खरीद नहीं करने वाले 26 पैक्स पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इसमें 22 ऐसे पैक्स हैं, जहां चुनाव होने के बाद कार्यकारिणी का विवाद चल रहा है. तीन पैक्स में अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. एक पैक्स में अध्यक्ष और प्रबंधक रुचि नहीं दिख रहे हैं. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शेष वैसे पैक्स की भी सूची मांगी है. जिन्होंने अभी तक खरीदारी चयन होने के बाद नहीं शुरू किये हैं ताकि उन पर भी कार्रवाई हो सके. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार को निर्देश मिला है कि सूची उपलब्ध कराए गए पैक्स पर अनुशासनिक कार्रवाई करने को लेकर रिपोर्ट देंगे. इधर उसना राइस मिलों से पैक्स को जोड़ने को लेकर भी रिपोर्ट मांगा गया है, ताकि धान से उसना चावल तैयार किया जा सके.किसानों से खरीद की गयी धान का 15 जून तक होगा चावल तैयार :
वहीं धान खरीद को लेकर चयनित 256 पैक्स के बीच धान खरीद का लक्ष्य का वितरण कर दिया गया है. सभी पैक्स अब लक्ष्य के अनुसार ही धान की खरीद करेंगे. सरकार से जिले को एक लाख 2 हजार 761 टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है. धान खरीद के बाद 15 जून तक चावल तैयार किये जायेंगे. इस बार 54285 टन उसना और 14565 टन अरवा चावल तैयार किये जायेंगे. डीएम ने कहा है कि जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम द्वारा राइस मिलों का उपलब्ध कराये गये अनुशंसित सूची को सर्वसम्मति से इस शर्त के साथ अनुमोदित करने का निर्णय लिया गया है कि पुनः संयुक्त जांच व सत्यापन के क्रम में यदि उनके विरुद्ध कोई गडबडी पाये जाने की स्थिति में उनका अनुमोदन रद्द या निरस्त कर दिया जायेगा. वर्ष 2023-24 में कोल्लाओं इन्डस्ट्रीज सीवान के द्वारा विभागीय मार्ग निदेश के अनुरूप धान का मिलिंग कार्य ससमय नहीं करने, जिला स्तरीय बैठक में भाग नहीं लेने एवं क्षेत्रिय पदाधिकारियों के साथ कार्य का समन्वय स्थापित नहीं कर मनमाने तरीके से कार्य करने के संबंध में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सीवान को निदेश दिया गया कि 2024-25 में कोल्हुल इन्डस्ट्रीज, सीवान को चेतावनी निर्गत करेगें कि इस प्रकार का मामला संज्ञान में आने पर उनका अनुमोदन रद्द करते हुए काली सूची में दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.धान खरीद के लिए 10 समितियां का चयन :
धान खरीद जिला टास्क फोर्स की बैठक के माध्यम से 10 समितियां का चयन किया गया है. जहां पर भी किसानों से धान की खरीद की जायेगी. पहले 246 समितियां का चयन हुआ था. अब चयनित 256 समिति हो चुकी है. धान खरीदने के बाद किसानों की राशि का भुगतान ससमय करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक को मिली है. अभी तक जिले में 2702 किसानों से 19088 टन धान की खरीद की गई है. धान बेचने के लिए 18588 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें रैयत किसान 12865 और गैर रैयत किसान 5723 है. किसानों का रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के लिए भी अधिकारियों के निर्देश मिला है ताकि लक्ष्य के अनुसार धान का खरीद हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है