5.76 लाख लोगों की हुई एक्टिव स्क्रीनिंग

सीवान : देश के 170 कोरोना वायरस के संक्रमण हॉट स्पॉट जिले में शामिल सीवान में गुरुवार से लोगों की एक्टिव स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. तीसरे दिन जांच टीम ने एक्टिव स्क्रीनिंग के दौरान खांसी, सर्दी व बुखार वाले एक भी व्यक्ति नहीं मिला. दूसरे दिन की जांच में मिले 21 संदिग्ध लोगों की […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2020 4:06 AM

सीवान : देश के 170 कोरोना वायरस के संक्रमण हॉट स्पॉट जिले में शामिल सीवान में गुरुवार से लोगों की एक्टिव स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. तीसरे दिन जांच टीम ने एक्टिव स्क्रीनिंग के दौरान खांसी, सर्दी व बुखार वाले एक भी व्यक्ति नहीं मिला. दूसरे दिन की जांच में मिले 21 संदिग्ध लोगों की मेडिकल टीम ने जब जांच किया, तो उसमें से एक भी व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमण जैसा लक्षण नहीं दिखा. शनिवार को एक्टिव स्क्रीनिंग में लगे 1302 जांच टीम व 472 सुपरवाइजरों के द्वारा करीब 92 हजार 373 परिवारों के करीब पांच लाख 76 हजार 452 लोगों का स्क्रीनिंग किया. हॉट स्पॉट जिला होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों का पल्स पोलियो कार्यक्रम अभियान के तहत माइक्रो प्लान बनाकर लोगों का डोर-टू-डोर एक्टिव स्क्रीनिंग गुरुवार से शुरू किया है.

आठ दिनों तक चलने वाले एक्टिव स्क्रीनिंग में पांच दिन जांच टीम डोर-टू-डोर एक्टिव स्क्रीनिंग करेगी. इसके बाद तीन दिनों तक छुटे हुए घर या छुए हुए लोगों की जानकारी इकट्ठा करेगी.तीसरे दिन एक्टिव स्क्रीनिंग का शहर में लोगों ने किया बहिष्कारकोरोना वायरस संक्रमित संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कराएं जा रहें, एक्टिव स्क्रीनिंग का रविवार को शहर के लक्ष्मीपुर मोहल्ले के कुछ लोगों ने बहिष्कार कर दिया. जांच टीम के सदस्यों के साथ झड़प भी हुई. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ लक्ष्मीपुर मुहल्ले में पहुंचे तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से एक्टिव स्क्रीनिंग का काम पूरा करवाया. एक्टिव स्क्रीनिंग में बेहतर कार्य के लिए चुने गये तीन कर्मीसीवान.

जिले में 16 अप्रैल से चल रहे एक्टिव स्क्रीनिंग के दौरान बेहतर कार्य करने वाले तीन कर्मचारियों का चयन कोरोना फाइटर के रूप में विभाग द्वारा किया गया है. इसमें हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस गांव की आशा इंदू देवी, दरौली प्रखंड के भिटौली गांव के सुपरवाइजर दिनेश भगत तथा दरौली प्रखंड के बाबू के मठिया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गायत्री कुंवर शामिल हैं. शनिवार को शाम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने तीनों कर्मचारियों से बात कर कोरोना फाइटरों का हौसला बढ़ाया. कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे प्रारंभफोटो.9: सर्वे करते कर्मीहसनपुरा. कोरोना संदिग्धों को खोज बीन के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार से डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

सर्वे का जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व अन्य कर्मियों को लगाया गया हैं. इस सर्वे में 65 टीम को लगाया गया है. वे सभी अलग-अलग टीम में लोगों के घर-घर जाकर कई अहम जानकारी जुटा रही हैं. साथ ही विदेश या दूसरे राज्यों से अपने घर लौटने व बुखार, खांसी या सांस में लेने में कोई परेशानी है या नहीं. आदि का आंकड़े लिए जा रहे है. सर्वे करने वाली तीन टीम पर एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पीएचसी स्तर पर सर्वे कार्य की मॉनिटिरिंग के लिए भी सदस्यों को लगाया गया है. जिसमें यूनिसेफ, केयर इंडिया और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही सर्वे कार्य के दौरान सोशल डिस्टेसिंग पालन करने को कहा गया है. इस सभी कार्यों का मॉनिटरिंग बीडीओ द्वारा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version